पटना : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने बिहार के 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया. भाजपा, जदयू और लोजपा ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन कर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. संवाददाता सम्मेलन में जेडीयू की ओर से प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, आरसीपी सिंह, लोजपा से पशुपतिनाथ पारस, भाजपा की ओर से भूपेंद्र यादव और नित्यानंद राय मौजूद थे.
आपसी सहमति के आधार पर लगी मुहर
भाजपा दफ्तर स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में संवाददाता सम्मेलन कर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि तीनों दलों में आपसी सहमति है और सहमति के आधार पर प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप दिया गया है.
संवददाता सम्मेलन करते नेता एवं संवाददाता रंजीत कुमार. ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर
ईटीवी भारत की विश्वसनियता पर एक बार फिर से मुहर लगी है. हमने पहले ही उम्मीदवारों के नामों के बारे में बताया था. कमोबेश उसी नाम पर मुहर लगी है.