पटना: नगर पालिका आम निर्वाचन 2023 के तहत आज बिहार नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हुआ. इसके तहत 21 जिलों के 45 अनुमंडल अंतर्गत 58 नगर पालिकाओं में मतदान हुए. तीसरे चरण के नगर निकाय चुनाव को लेकर 1673 मतदान केंद्र बनाए गए थे. 805 पदों पर निर्वाचन के लिए मतदान हुए. तीसरे चरण में 20 जिलों के विभिन्न निकायों के 31 रिक्त सीटों पर भी उप चुनाव हुए.
ये भी पढ़ें-Bihar News: पहली बार चुनाव आयोग ने लांच किया फेस टैग एप, गया नगर निकाय उपचुनाव से होगी शुरुआत
EVM में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत: मतदान प्रक्रिया में इस बार कुल 4431 उम्मीदवार सम्मिलित हैं. इनमें पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 2197 है, जबकि महिला उम्मीदवारों की संख्या 2234 है. 9 उम्मीदवार चुनाव में पहले से ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. जिसमें आम निर्वाचन 2023 के तहत आठ उम्मीदवार वार्ड पार्षद के निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जबकि उप निर्वाचन के लिए वार्ड पार्षद पद पर एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. 11 जून को मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी.
130 नगर निकायों में चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 21 जिलों के इन 130 नगर निकायों में चुनाव हुए. पटना में नगर परिषद मनेर, बक्सर में नगर परिषद डुमरांव और नगर पंचायत ईटाढ़ी, रोहतास में नगर परिषद बिक्रमगंज, औरंगाबाद में नगर परिषद दाउदनगर, वैशाली में नगर परिषद महनार, नालंदा में नगर परिषद राजगीर और नगर परिषद ईसलामपुर, नवादा में नगर परिषद हिसुआ, गोपालगंज में नगर पंचायत हथुआ, मुजफ्फरपुर में नगर परिषद कांटी और नगर परिषद मोतीपुर में मतदान डाले गए.
मतदान की प्रक्रिया आज: वहीं, पूर्वी चंपारण में नगर परिषद केसरिया और नगर परिषद ढ़ाका, पश्चिम चंपारण में नगरपंचायत मच्छरगांवा (योगापट्टी), शिवहर में नगर परिषद शिवहर, सीतामढ़ी में नगर पंचायत सुरसंड, दरभंगा में नगर परिषद जाले, नगर पंचायत घनश्यामपुर, नगर पंचायत बिरौल और नगर पंचायत कमतौल अहियारी, मधुबनी में नगर निगम मधुबनी और नगर परिषद झंझारपुर
इन निकायों में भी मतदान: सहरसा में नगर निगम सहरसा, किशनगंज में नगर पंचायत पौआखाली, मुंगेर में नगर परिषद हवेली खडगपुर, नगर पंचायत संग्रामपुर और नगर पंचायत असरगंज, लखीसराय में नगर परिषद बड़हिया, जमुई में नगर परिषद झाझा, बांका में नगर परिषद बांका में मतदान हुए.
शाम 5 बजे तक वोटिंग: गौरतलब है कि शुक्रवार को इन जगहों पर मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक चली. ग्यारह जून को मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगी. बताते चलें कि मतदान के दौरान मतदाताओं की पहचान सत्यापन और मतदाताओं के प्रतिरूपण पर रोक लगाने के उद्देश्य से और मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ निष्पक्ष और पारदर्शी कराए जाने के उद्देश्य के तहत इस बार फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम यानी एफआरएस का उपयोग किया गया.