बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Nagar Nigam Mayor List : बिहार के 17 नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के नतीजे घोषित, यहां देखें - बिहार में डिप्टी मेयर का चुनाव

बिहार नगर निकाय के दूसरे चरण की मतगणना (Second Phase Of Municipal Election Result In Bihar) के परिणाम कई मायनों में दिलचस्प रहे. वीआईपी अपने रिश्तेदारों को जहां जीत नहीं दिला सके वहीं जनता ने काम पर भरोसा जताते हुए कई प्रत्याशियों को नए साल का तोहफा दिया. 17 नगर निगम में कौन बने मेयर और डिप्टी मेयर यहां देखें पूरी लिस्ट..

Mayor in 17 Municipal Corporations of Bihar
Mayor in 17 Municipal Corporations of Bihar

By

Published : Dec 30, 2022, 2:57 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 5:36 PM IST

पटना:बिहार नगर निगाय चुनाव के दूसरे चरण केवोटो की गिनतीलगभग हो चुकी है. 17 नगर निगम के नतीजे आ चुके हैं. पटना नगर निगम की बात करें तो यहां से एक बार फिर से सीता साहू ने अपना दबदबा बनाए रखा है. सीता साहू मेयर का चुनाव जीत चुकी हैं. वहीं डिप्टी मेयर पद के पद पर रश्मि चद्रवंशी काबिज हुई हैं. कहां से कौन रहा विजेता और किसे जनता ने नकारा विस्तार से जानिए. (mayor deputy mayor winner list) (Mayor in 17 Municipal Corporations of Bihar) (Deputy Mayor in 17 Municipal Corporations of Bihar) (nagar nigam in bihar)

ये भी पढ़ें-Bihar Nagar Nigam Election 2022: नालंदा में वोटिंग के दौरान बवाल, दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच पथराव

नवनिर्वाचित मेयर और डिप्टी मेयर के नाम

बिहार के 17 नगर निगम के मेयर-डिप्टी मेयर का रिजल्ट: आरा नगर निगम से इंदू देवी ने मेयर और पूनम देवी ने डिप्टी मेयर का चुनाव जीत लिया है. गया से गणेश पासवान मेयर चुने गए हैं तो वहीं चिंता देवी को डिप्टी मेयर चुन लिया गया है. भागलपुर की बात करें तो यहां से डॉक्टर वसुंधरा लाल मेयर और डॉक्टर सलाउद्दीन को डिप्टी मेयर चुना गया है. पूर्णिया में विभा कुमारी ने मेयर पद पर कब्जा किया है, डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता बनीं हैं. वहीं मुजफ्फरपुर नगर निगम के परिणाम भी आ चुके हैं मेयर राकेश कुमार और मोनालिसा को डिप्टी मेयर चुना गया है. पूर्वी चंपारम के मोतिहारी नगर निगम से प्रीति गुप्ता मेयर और लालबाबू गुप्ता डिप्टी मेयर के पद पर काबिज हुए हैं. सीतामढ़ी से विशाल कुमार मेयर बने हैं. मुंगेर नगर निगम की बात करें तो कुमकुम देवी मेयर और मोहम्मद खालिद हुसैन को डिप्टी मेयर चुना गया है.कटिहार से उषा देवी मेयर चुनीं गईं हैं. वहीं छपरा से राखी गुप्ता मेयर और डिप्टी मेयर रागिनी गुप्ता बनीं हैं जबकि दरभंगा से अंजुम आरा ने मेयर का पद जीता तो नाजिया हसन डिप्टी मेयर बनीं हैं.

नवनिर्वाचित मेयर और डिप्टी मेयर के नाम

बिहारशरीफ से अनीता देवी मेयर और आयशा शाहीन डिप्टी मेयर, सासाराम से काजल कुमारी मेयर और डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी, बेगूसराय से पिंकी देवी मेयर जबकि अनीता राय डिप्टी मेयर चुनीं गईं हैं.

समस्तीपुर के परिणाम ने सबको चौंकाया:कुछ निगम के परिणामों ने सबको चौंकाया है उन्हीं में से एक है समस्तीपुर नगर निगम. विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी की पत्नी संध्या हजारी यहां से चुनाव हार गईं हैं. समस्तीपुर मेयर के पद पर अनीता राम ने जीत दर्ज की है. उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी की पत्नी को हरा दिया है. अनिता राम नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन रह चुकी हैं. (Maheshwar Hazari wife lost mayor election) (Anita Ram became mayor of Samastipur) (nagar nigam in bihar) वहीं डिप्टी मेयर के पद पर रामबालक पासवान ने जीत दर्ज की है. (Ram Balak Paswan became Deputy Mayor of Samastipur)

नवनिर्वाचित मेयर और डिप्टी मेयर के नाम

बेतिया से पूर्व डिप्टी सीएम की बहू की हार:वहीं बेतिया नगर निगम से गरिमा सिकारिया की बंपर जीत हुई है. गरिमा सिकरिया ने शुरू से ही बढ़त बनाई हुईं थीं. उन्होंने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी कि बहु सुरभि घई को हराया हैं. 75 हजार से अधिक प्रचण्ड मत पाकर गरिमा देवी सिकारिया मेयर बनी हैं.

Last Updated : Dec 30, 2022, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details