पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) के कारणलंबे समय से म्यूजियम बंद था. कोरोना गाइडलाइन में छूट मिलने के बाद मंगलवार से प्रदेश भर के म्यूजियम खोल दिये गये हैं. मंगलवार को बेली रोड स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर के बिहार म्यूजियम (Bihar Museum Open) में काफी संख्या में युवाओं की टोली नजर आई. काफी संख्या में इतिहास के छात्र म्यूजियम का भ्रमण करते नजर आए. छात्रों ने बताया कि वह अपने पाठ्य पुस्तकों को पढ़ने के बाद इतिहास से रूबरू होने के लिए म्यूजियम में आए हुए हैं.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय आयोजन का केंद्र बनेगा बिहार म्यूजियम, नये डायरेक्टर जनरल ने गिनाईं प्राथमिकताएं
बिहार म्यूजियम में कोरोना संबंधित गाइडलाइंस का गंभीरता से पालन किया जा रहा है. पूरी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ टिकट काउंटर पर लोग कतार बद्ध खड़े होकर टिकट कटा रहे हैं और वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करा रहे हैं. बिना चेहरे पर मास्क के किसी को भी म्यूजियम परिसर के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही म्यूजियम के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.
बिहार म्यूजियम का भ्रमण करने आए विकास कुमार ने बताया कि कॉलेज विजिट के तहत वह म्यूजियम में आए हुए हैं. म्यूजियम भ्रमण करने के बाद यहां के चुनिंदा प्रदर्शनी के ऊपर उन्हें आलेख तैयार करना है और उसके बारे में कॉलेज में प्रेजेंटेशन देना है. विकास कुमार पटना के एएन कॉलेज में इतिहास ऑनर्स के छात्र हैं. विकास ने बताया कि लंबे समय के बाद म्यूजियम खुला है तो इस बात की उन्हें काफी खुशी है. क्योंकि उन्होंने जो कुछ भी पाठ्य पुस्तकों में पढ़ी है, उनमें से काफी विषयों को नजदीक से म्यूजियम में देखने का अवसर मिलेगा.
म्यूजियम का खुलना छात्रों के लिए खासकर इतिहास और कला के जो छात्र हैं उनके लिए काफी फायदेमंद है. छात्रा शीला कुमारी ने बताया कि उन्होंने पटना म्यूजियम घुमा हुआ था, लेकिन अब तक बिहार म्यूजियम नहीं घूमी थी. उन्हें पौराणिक कला और कलाकृतियां से बेहद लगाव है. उनकी काफी दोस्त बिहार म्यूजियम भ्रमण किए हुए थे और सभी का कहना था कि बिहार म्यूजियम एक बार जरूर घूमना चाहिए, ऐसे में लंबे समय बाद जब म्यूजियम खुला है, तो पहले दिन ही वाह म्यूजियम का भ्रमण करने पहुंची हुई है.