बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार संग्रहालय की 'वर्चुअल टूर' की योजना फेल, विभागीय मंत्री को जानकारी तक नहीं - कला संस्कृति मंत्री को वर्चुअल टूर योजना की जानकारी नहीं

पिछले साल ही कोरोना और लॉकडाउन को लेकर बिहार सरकार ( Bihar Government ) के कला संस्कृति विभाग के संग्रहालय निदेशालय द्वारा बिहार म्यूजियम ( Bihar Museum ) का वर्चुअल टूर शुरू करने की बात कही थी. लेकिन एक साल होने जाने के बावजूद अब तक वर्चुअल टूर की शुरुआत नहीं हुई है. पढ़े पूरी खबर...

बिहार संग्रहालय की वर्चुअल टूर की योजना फेल
बिहार संग्रहालय की वर्चुअल टूर की योजना फेल

By

Published : Jun 30, 2021, 8:07 AM IST

पटना :कोरोना संक्रमण के कारण सूबे के सभी संग्रहालय बंद हैं. हालांकि अनलॉक में सरकार ने कुछ रियायत जरूर दी, लेकिन म्यूजियम को फिलहाल बंद ही रखा गया. ऐसे में कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन को लेकर बिहार सरकार के संग्रहालय निदेशालय ने पिछले साल ही बिहार म्यूजियम (Bihar Museum) के वर्चुअल टूर शुरू करने की घोषणा की कही थी. लेकिन अब तक वर्चुअल टूर ( Virtual Tour ) की योजना हवा हवाई ही साबित हुई है.

ये भी पढ़ें : Bihar Panchayat Election: बरसात के बाद होगा पंचायत चुनाव, राज्यभर के डीएम को तैयारी का मिला निर्देश

क्या है वर्चुअल टूर
वर्चुअल टूर किसी स्थल विशेष की वीडियो प्रस्तुति है. इसमें वीडियो ( लघु फिल्म ) बनाकर संबंधित चीजों के बारे में ठीक उसी तरह बताया जाता है, जिस तरह स्थल का भ्रमण करने वाला देखता है. किसी गाइड के जरिये समझता है. ऐसे वीडियो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये आम दर्शकों को दिखाये जाते हैं. इसे देखने वाले को हर वह जानकारी मिलती है जो स्थल पर जाकर ही प्राप्त की जा सकती है.

धरी रह गई संग्रहालय निदेशालय की घोषणा
हालांकि अनलॉक की वजह से बिहार म्यूजियम के सभी अधिकारी व कर्मचारी संग्रहालय आ रहे हैं, लेकिन वर्चुअल टूर योजना पर कोई कार्य नहीं हो रहा रहा है. पिछले साल ही में कोरोना महामारी के दौरान बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह घोषणा की गई थी कि संग्रहालय का वर्चुअल टूर शुरू किया जाएगा. लेकिन एक साल से अधिक हो गए लेकिन अब तक कार्य शुरु नहीं हो सका है.

अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने की योजना फेल
दरअसल, वर्चुअल टूर के जरिए बिहार संग्रहाल को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की योजना थी ताकि देश, दुनिया के तमाम लोग बिहार संग्रहालय का वर्चुअल टूर के जरिए अवलोकन कर सकें. संग्रहाल में यहां रखी गई कलाकृतियों के बारे में लोग जानते लेकिन अब तक इस योजना को लेकर संग्रहालय निदेशालय की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है.

देखें वीडियो

'कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कारण वर्चुअल टूर की योजना में देरी हुई है. इस महत्वपूर्ण योजना के शुरू होन में अभी 3 से 4 महीने और लगेंगे.':- दीपक आनंद, संग्रहालय निदेशक

ये भी पढ़ें : पोलियो की दवा पिलाने गए स्वास्थ्यकर्मी को टीकाकर्मी समझकर पीटा

विभागीय मंत्री का जवाब हैरान करनेवाला
वहीं जब ईटीवी भारत की टीम ने कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा से इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने हैरानी भरा जवाब दिया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी ही नहीं है. निदेशालय द्वारा इसकी जानकारी हासिल करने के बाद ही कुछ बताएंगे.

आलोक रंजन झा, कला संस्कृति मंत्री

'यदि निदेशालय की और विभाग की वर्चुअल टूर की कोई ऐसी कोई योजना होगी तो जल्द ही कार्य शुरू होगा. देश और दुनिया के लोग बिहार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले बिहार के म्यूजियम का अवलोकन भी लोग घर बैठे कर सकेंगे.':- आलोक रंजन झा, कला संस्कृति मंत्री

वर्चुअल टूर शुरु होने का दावा
संग्रहालय निदेशक के 3-4 महीने में शुरू होने के दावे के बाद अब देखने वाली बात यह होगी कि वर्चुअल टूर शुरू होता है या नहीं. वहीं पहले की तरह म्यूजियम का मेंटेनेंस भी किया जाता है या नहीं. क्योंकि अक्सर ऐसा देखने को मिला है की कला संस्कृति विभाग द्वारा घोषणाएं तो की जाती है लेकिन ये सारे हवा- हवाई साबित होते रहे हैं. वहीं अनलॉक बाद अगर संग्रहालय को खुलने की इजाजत मिल जाती है तो इस योजना का मकसद ही फेल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : लचर कानून बना शराब माफियाओं के लिए 'घुट्टी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details