पटना :कोरोना संक्रमण के कारण सूबे के सभी संग्रहालय बंद हैं. हालांकि अनलॉक में सरकार ने कुछ रियायत जरूर दी, लेकिन म्यूजियम को फिलहाल बंद ही रखा गया. ऐसे में कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन को लेकर बिहार सरकार के संग्रहालय निदेशालय ने पिछले साल ही बिहार म्यूजियम (Bihar Museum) के वर्चुअल टूर शुरू करने की घोषणा की कही थी. लेकिन अब तक वर्चुअल टूर ( Virtual Tour ) की योजना हवा हवाई ही साबित हुई है.
क्या है वर्चुअल टूर
वर्चुअल टूर किसी स्थल विशेष की वीडियो प्रस्तुति है. इसमें वीडियो ( लघु फिल्म ) बनाकर संबंधित चीजों के बारे में ठीक उसी तरह बताया जाता है, जिस तरह स्थल का भ्रमण करने वाला देखता है. किसी गाइड के जरिये समझता है. ऐसे वीडियो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये आम दर्शकों को दिखाये जाते हैं. इसे देखने वाले को हर वह जानकारी मिलती है जो स्थल पर जाकर ही प्राप्त की जा सकती है.
धरी रह गई संग्रहालय निदेशालय की घोषणा
हालांकि अनलॉक की वजह से बिहार म्यूजियम के सभी अधिकारी व कर्मचारी संग्रहालय आ रहे हैं, लेकिन वर्चुअल टूर योजना पर कोई कार्य नहीं हो रहा रहा है. पिछले साल ही में कोरोना महामारी के दौरान बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह घोषणा की गई थी कि संग्रहालय का वर्चुअल टूर शुरू किया जाएगा. लेकिन एक साल से अधिक हो गए लेकिन अब तक कार्य शुरु नहीं हो सका है.
अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने की योजना फेल
दरअसल, वर्चुअल टूर के जरिए बिहार संग्रहाल को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की योजना थी ताकि देश, दुनिया के तमाम लोग बिहार संग्रहालय का वर्चुअल टूर के जरिए अवलोकन कर सकें. संग्रहाल में यहां रखी गई कलाकृतियों के बारे में लोग जानते लेकिन अब तक इस योजना को लेकर संग्रहालय निदेशालय की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है.