बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बकाया वेतन भुगतान मामला: बिहार म्यूजियम के कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

बिहार म्यूजियम में साफ-सफाई सहित गार्डन की देखभाल का काम संभालने वाले कर्मचारियों का आरोप है कि उनको पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना महामारी से उत्पन्न दयनीय स्थिति में वेतन नहीं मिलने के कारण काफी समस्या हो रही है.

पटना
पटना

By

Published : Jun 12, 2020, 7:50 PM IST

पटना: बिहार म्यूजियम में कार्यरत कर्मचारियों ने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर म्यूजियम परिसर में जमकर प्रदर्शन किया. बिहार म्यूजियम में कार्य कर रहे हंटिंग हंट्स कंपनी के कर्मियों के अनुसार उनकों पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. मामले में म्यूजियम में कार्यरत लगभग 30-40 कर्मचारियों ने म्यूजियम परिसर में घंटों बवाल काटा.

पटना स्थित बिहार संग्रहालय

गौरतलब है कि बिहार म्यूजियम में साफ-सफाई सहित गार्डन की देखभाल का काम संभालने वाले कर्मचारियों का आरोप है कि उनको पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना महामारी से उत्पन्न दयनीय स्थिति में वेतन नहीं मिलने के कारण काफी समस्या हो रही है. संग्रहालय कर्मचारियों का कहना है कि हमारा घर-परिवार चलाना इस समय काफी मुश्किल हो गया है. बकाए वेतन की जल्द से जल्द भुगतान हो इसी मांगों को लेकर हम लोग प्रदर्शन को विवश हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जल्द होगा बकाए वेतन का भुगतान'
संग्रहालय प्रबंधन से मांग करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि जल्द ही बकाया राशि का भुगतान नहीं होने पर हम आगे भी कार्य बहिष्कार करते रहेंगे. जानकारी के अनुसार हंटिंग हंट्स कंपनी में कार्यरत कर्मचारी भवन निर्माण विभाग के अधीन हैं. जबकि बिहार म्यूजियम की इसमें कोई भागीदारी नहीं है. वहीं, मामले में बिहार म्यूजियम निदेशक दीपक आनंद ने बताया कि हम इनकी समस्याओं को लेकर बात कर रहे हैं. जल्द ही इनके बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details