पटना: 8 दिसंबर कोनिकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान किया जाएगा. शुक्रवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और धुआंधार चुनाव प्रचार किया. शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है. अगर अब कोई प्रत्याशी प्रचार करता है तो ये आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी. (Bihar Nagar Nikay Chunav 2022)
ये भी पढ़ें-नगर निकाय चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में बना कंट्रोल रूम, 18 दिसंबर को मतदान
बिहार में 224 शहरी निकायों में होना है चुनावः बता दें कि बिहार में दो चरणों में 224 शहरी निकायों के चुनाव होने हैं. इनमें 17 नगर निगम, 70 नगर परिषद और 137 नगर पंचायत है. पहली बार मतदान से तीनों पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद के भाग्य का फैसला जनता करेगी. नगर निकाय चुनाव में राज्य के कुल एक करोड़ 14 लाख 52 हजार 759 मतदाता हिस्सा लेंगे और जो प्रत्याशी चुनावी मैदान में है उनका भाग्य ईवीएम में कैद करेगी.
राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी की पूरीः16 दिसंबर के शाम 5 बजे के बाद अगर कोई प्रत्याशी चुनाव प्रचार प्रसार करता पकड़ा गया तो यह आचार सहिंता का उल्लंघन माना जाएगा. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से उन उम्मीदवारों पर कार्रवाई भी की जाएगी.
मतों की गिनती 20 और 30 दिसंबर कोः बात दें कि ये चुनाव पहले अक्टूबर मे होना था. लेकिन पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद चुनाव को स्थगित कर दिया गया था. फिर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार चुनाव दो चरण 18, 28 दिसंबर को होगा और मतों की गिनती 20 एवं 30 दिसंबर को होगी.
आखिरी दिन जमकर हुआ चुनाव प्रचार: नगर निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन पटना के मसौढ़ी में हर वार्ड गली मोहल्ले के प्रत्याशी सुबह से ही अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे हुए थे. ढोल नगाड़ों के साथ प्रत्याशी जनता को लुभाने में लगे रहे. इस दौरान प्रत्याशियों ने मतदाताओं से वोट देने की अपील की. सैकड़ों की संख्या में अपने-अपने समर्थकों के साथ बैंड बाजे झाल ढोलक प्रेशर कुकर तमाम चुनाव चिन्ह को अपने सर पर रख कर प्रत्याशी घूमते नजर आए.
मसौढ़ी में 34 वार्ड के लिए चुनाव:नगर परिषद मसौढ़ी में 34 वार्ड के लिए चुनाव होना है. जहां पर मुख्य पार्षद के लिए 24 उम्मीदवार, उप मुख्य पार्षद के लिए 14 उम्मीदवार और वार्ड पार्षद के लिए 168 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे हैं. कुल मिलाकर विभिन्न पदों पर 205 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जो अपना किस्मत आजमाएं. वही 64962 उम्मीदवार इन सभी उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला करेंगे. (Masaurhi Municipal Election)
"हम जनता की जो परेशानी है उसे दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे. नली गली को दुरुस्त किया जाएगा."- सावित्री देवी, मुख्य पार्षद उम्मीदवार, मसौढ़ी
"हम जनता के तमाम परेशानियों का अंत करेंगे. आज तक इलाके में काम नहीं हुआ था लेकिन आगे चलकर हम इलाके का विकास कराएंगे."-पिंकी देवी, मुख्य पार्षद उम्मीदवार, मसौढ़ी