पटनाःबिहार नगर निकाय चुनाव में पहले चरण का प्रचार-प्रसार आज (16 दिसंबर) को 5 बजे थम (Bihar Municipal Election Last Day Campaign) जाएगा. पहले चरण का मतदान 18 दिसंबर को 37 जिला में होगा. मतगणना 20 दिसंबर को है. समय कम होने के कारण प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार में अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी है. हर कोई मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं. इसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे.
ये भी पढ़ें-नगर निकाय चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में बना कंट्रोल रूम, 18 दिसंबर को मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी की पूरीः16 दिसंबर के शाम 5 बजे के बाद अगर कोई प्रत्याशी चुनाव प्रचार प्रसार पकड़े जाने पर आचार सहिंता का उल्लंघन माना जाएगा. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से उन उम्मीदवारों पर कार्रवाई भी की जाएगी. बता दें कि प्रचार-प्रसार के लिए कुछ ही घंटे शेष रहने के कारण नगर निकाय चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन के तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है.
बिहार में 224 शहरी निकायों में होना है चुनावः बता दें कि बिहार में दो चरणों में 224 शहरी निकायों के चुनाव होने हैं. इनमें 17 नगर निगम, 70 नगर परिषद और 137 नगर पंचायत है. पहली बार मतदान से तीनों पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद के भाग्य का फैसला जनता करेगी. नगर निकाय चुनाव में राज्य के कुल एक करोड़ 14 लाख 52 हजार 759 मतदाता हिस्सा लेंगे. और जो प्रत्याशी चुनावी मैदान में है उनका भाग्य ईवीएम में कैद करेगी.
मतों की गिनती 20 और 30 दिसंबर कोः बात दें कि ये चुनाव पहले अक्टूबर मे होना था. लेकिन पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद चुनाव को स्थगित कर दिया गया था. फिर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार चुनाव दो चरण 18, 28 दिसंबर को होगा और मतों की गिनती 20 एवं 30 दिसंबर को होगा.