बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Mukhiya Protest In Patna: बिहार के तमाम मुखिया का पटना में प्रदर्शन, 19 सूत्री मांगों को लेकर निकाला राजभवन मार्च

बिहार के मुखिया 19 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन (Mukhiya Protest In Patna) कर रहे हैं. प्रथम चरण में मुखिया संघ ने सरकारी कामों को बाधित कर जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर पर जमकर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद भी उनकी मांग नहीं पूरी की गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2023, 2:08 PM IST

पटना:बिहार के मुखिया आर्म लाइसेंस के साथ 19 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रथम चरण में मुखिया संघ ने सरकारी कामों को बाधित कर जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर पर प्रदर्शन करने का काम किया. सरकार की तरफ से मुखिया संघ के मांग को पूरा नहीं किया गया है. इसी कड़ी में आज बिहार के तमाम मुखिया पटना के गर्दनीबाग में पहुंचकर विशाल प्रदर्शन कर रहे है.

पढ़ें-Gopalganj News: गोपालगंज के 230 मुखिया सरकार के खिलाफ करेंगे चक्का जाम, पटना में 10 अक्टूबर को 8 हजार मुखिया का होगा जुटान

पंचायत के अधिकार में हो रही कटौती: बिहार प्रदेश मुखिया संघ के आवाहन पर महाधरना का आयोजन किया गया है. जिसमे राज्य के सभी मुखिया पहुंच कर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है. बिहार मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश राय ने बताया कि पंचायत के अधिकार में की जा रही कटौती के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. पहले चरण में प्रखंड स्तर से जिला स्तर पर तमाम मुखिया और वार्ड सदस्यों के द्वारा प्रदर्शन किया गया है लेकिन सरकार के तरफ से कोई बातचीत नहीं की गई है.

"आज महा प्रदर्शन किया जा रहा है. और दोपहर के बाद राज भवन मार्च निकाला जाएगा. बिहार के तमाम मुखिया अब एकजुट हो गए हैं और एक साथ प्रदर्शन करने के लिए पटना पहुंच चुके हैं. सरकार को इस प्रदर्शन के माध्यम से आगाह करने की कोशिश करेंगे."-मिथिलेश राय, अध्यक्ष, बिहार मुखिया संघ

नीतीश कुमार को गद्दी से हटाने का करेंगे काम: कई मुखिया ने कहा कि आने वाले चुनाव के लिए नीतीश कुमार तैयार हो जाएं अगर मुखिया की मांग पूरा नहीं करते है तो नीतीश कुमार को गद्दी से हटाने का काम करेंगे. बिहार एक मुखिया ने कहा कि विधायक भी जनता का मत प्राप्त करके चुनाव जीतते हैं, ठीक उसी प्रकार मुखिया भी जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं. जनता के लिए काम करते हैं लेकिन जनता की आवाज को मुखिया जब बुलंद कर रहे हैं तो उनकी मांग को सरकार अनदेखा कर रही है. इसी खिलाफ में प्रदर्शन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details