पटना:लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में विधान परिषद चुनाव हो रहे हैं. 5 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. एनडीए और महागठबंधन की ओर से प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया गया है. महागठबंधन ने पांच में से तीन सीटें जेडीयू,एक आरजेडी और एक सीपीआई को दिया है. वहीं एनडीए ने तीन नए चेहरों पर दांव खेला है.
पढ़ें- Bihar MLC Election: BJP ने जारी की 4 उम्मीदवारों की सूची, 3 नए चेहरों पर जताया भरोसा
महागठबंधन के उम्मीदवार: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार वीरेंद्र नारायण यादव उम्मीदवार बनाए गए हैं. गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार पुनीत कुमार सिंह उम्मीदवार होंगे. गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह के नाम पर मुहर लगी है. वहीं कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार डॉक्टर संजीव कुमार सिंह को टिकट मिली है. सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के केदारनाथ पांडे के बेटे आनंद पुष्कर CPI उम्मीदवार बनाए गए.
एनडीए के प्रत्याशी:वहीं भारतीय जनता पार्टी ने गया स्नातक क्षेत्र से पूर्व विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया है. छठी बार अवधेश नारायण सिंह मैदान में हैं. सारण स्नातक क्षेत्र से पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह उम्मीदवार बनाए गए हैं तो कोशी शिक्षक स्नातक क्षेत्र से रंजन कुमार को टिकट दी गई है. सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा ने धर्मेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
दांव पर अवधेश नारायण सिंह की प्रतिष्ठा: भाजपा नेता और पूर्व विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह पर सबकी निगाहें टिकी हैं. अवधेश नारायण सिंह दो बार विधान परिषद के सभापति रह चुके हैं और वह 5 बार विधान परिषद चुनाव जीत चुके हैं. भाजपा ने छठी बार अवधेश नारायण सिंह को मैदान में उतारा है. अवधेश नारायण सिंह के सामने जगदानंद सिंह के पुत्र और राजद नेता पुनीत सिंह मैदान में हैं.