पटना:बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर सोमवार को सभी जिलों में शांतिपूर्ण (Bihar MLC Election In Many District Of Bihar) मतदान जारी है. विधान परिषद के 24 स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई, जो शाम 4 बजे तक चलेगी. इसके लिए पूरे राज्य में 534 बूथ बनाये गए हैं. इस दौरान 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे. 24 सीटों पर हो रहे विधान परिषद चुनाव के लिए 1.34 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.
ये भी पढ़ेंःतेजस्वी का दावा- MLC चुनाव में महागठबंधन उम्मीदवारों की होगी जीत, सरकार से जनप्रतिनिधि नाराज
पटना में एमएलसी चुनावःराजधानी पटना से सटे मनरे, बिहटा, बिक्रम, नौबतपुर, दुल्हीनबाजार एवं पालीगंज प्रखंड मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच एमएलसी चुनाव सुबह 8 बजे से जारी है. सभी प्रखंड मुख्यालय में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से भी तमाम प्रखंड में अधिकारियों को नियुक्ति की गई है शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. बिहार विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन पटना स्थानीय प्राधिकार चुनाव में पटना जिले के मनेर प्रखण्ड में कुल 311, बिहटा में 347, बिक्रम में 268, नौबतपुर में 309, दुल्हीनबाजार में 208, पालीगंज में 371 मतदाता की संख्या है. वहीं, एमएलसी चुनाव के दौरान मतदाता भी काफी खुश हैं. मतदान करके वापस लौट रहे मतदाताओं ने बताया कि इस बार अच्छी व्यवस्था सरकार की तरफ से की गई है.
पश्चिम चंपारण में मतदानः उधर पश्चिम चंपारण में भी एमएलसी चुनाव को लेकर मतदान जारी है. यहां आज 7 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. जदयू, राजद और कांग्रेस प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर है. जिले में त्रिकोणीय संघर्ष है. 4862 मतदाता है और इसके लिए 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. महिला मतदाताओं की संख्या 2400 है और पुरुष मतदाता की संख्या 2462 है. जिले में कुल 17 प्रखंडों में पिपरासी में मात्र 75, तो सबसे अधिक नरकटियागंज में 476 मतदाता है. इसके अलावा मधुबनी में 131, भितहां में 108, ठकराहा में 92, बगहा दो में 422, बगहा एक में 449, रामनगर में 287, गौनाहा में 290, मैनाटांड़ में 259, सिकटा में 264, लौरिया में 300, योगापट्टी में 299, चनपटिया में 385, मझौलिया में 449, बैरिया में 283 और नौतन में 293 मतदाता है. वहीं, मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. मतदाता सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
दरभंगा मेंएमएलसी चुनावःबिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर हो रहे मतदान के तहत दरभंगा स्थानीय प्राधिकार सीट पर भी सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. हालांकि यहां मतदान काफी धीमी गति से चल रहा है. दरभंगा में कुल 5108 मतदाता 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिले में कुल 18 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. मजिस्ट्रेट के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा. दरभंगा सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के सुनील चौधरी राजद के उदय शंकर यादव और कांग्रेस के इम्तियाज अहमद के बीच है. वोटों की गिनती 7 अप्रैल को होगी. इसके बाद पता चल पाएगा कि दरभंगा स्थानीय प्राधिकार सीट पर सेहरा किसके सिर चढ़ता है.
नालंदा में एमएलसी चुनावः बिहार विधान परिषद के नालंदा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए सोमवार सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार कर्मियों की तैनाती की गई है. सभी केंद्रों पर वोटिंग की लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है. अगर किसी केंद्र पर कोई गड़बड़ी हुई, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी. वोटिंग के लिए नालंदा जिले के 20 प्रखंडों में बूथ स्थापित किए गए हैं. नालंदा में विधान परिषद की सीट पर कुल 5 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. जिले के कुल 3746 मतदाता 5 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव में वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, जिला परिषद सदस्य, नगर निकाय के प्रतिनिधि, विधायक, विधान पार्षद और सांसद सभी अपने वोट का प्रयोग कर रहे हैं.
भोजपुर-बक्सर मेंमतदानःस्थानीय ग्राम पंचायत और निकाय कोटे से विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण जारी है. बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए भोजपुर जिले में 14 और बक्सर में 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव में एनडीए के राधाचरण साह उर्फ सेठ जी और महागठबंधन के अनिल सम्राट के बीच सीधा मुकाबला है. भोजपुर में 3,754 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह 8:00 बजे से जारी है, जो 4 बजे तक चलेगा. अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे जिला परिषद सदस्य धनंजय यादव ने कहा कि एक युवा जनप्रतिनिधि की तलाश है. हम लोग युवा जनप्रतिनिधि को चुनना चाहते हैं, ताकि वह युवाओं के विकास के लिए आगे आए और हर संभव प्रयास करें.