पटना:बिहार सरकार में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (Environment and Climate Change) के मंत्री तेजप्रताप यादव (Bihar Minister Tej Pratap Yadav) ने पूर्व मंत्री सह राजद विधायक सुधाकर सिंह की ओर से सीएम नीतीश कुमार को शिखंडी वाले बयान पर इशारों-इशारों में जवाब (Tej Pratap Yadav On Sudhakar Singh Statement) दिया. उन्होंने कहा कि कौन क्या बोल रहा है. उससे मुझे कोई मतलब नहीं है. महागठबंधन की ओर से मुझे जो काम मिला है, उसे मैं पूरा कर रहा हूं. महागठबंधन का काम ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देना है, जिस पर लगातार काम हो रहा है.
ये भी पढ़ें-तेजप्रताप ने विभाग के 53 कर्मचारियों को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- 'गुलाब नहीं पौधे देकर करें स्वागत'
लालू प्रसाद की तबीयत डाउन है, बोले तेजप्रतापः तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद की तबीयत (Lalu Prasad Health) के बारे में कहा कि अभी उनकी तबीयत डाउन है. डॉक्टरों ने उनको वहीं रहने के लिए कहा है. वहीं बुधवार को छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बारे में तेज प्रताप ने कहा कि सब की मांग रोजगार को लेकर है. पेपर लीक का मामला है, तो उसमें सरकार ने संज्ञान लिया है. जो भी दोषी होंगे. उसके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी.
रोजगार देने पर लगातार काम हो रहा हैः तेज प्रताप ने कहा कि हम लोग तो रोजगार दे ही रहे हैं और हम लोग रोजगार देने का काम आगे भी करेंगे. जो बात 10 लाख रोजगार देने की हुई है, उस पर हम लोग पहल कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि हम लोग पहल नहीं कर रहे हैं या काम नहीं हो रहा है. जिन नौजवानों को रोजगार मिला है उन नौजवानों से आप लोग पूछें. वह खुद बताएंगे कि उनको रोजगार मिला है या नहीं.