बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Tej Pratap Yadav : 'भगवा पार्टी और RSS के लोग सड़कों पर लड़कियों को छेड़ते हैं.. BJP अपनी गिरेबां में झांके' - केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह

गुरुवार को आरजेडी के मुख्यालय में अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को गिरेबां में झांकने की नसीहत दी. साथ ही उन्होंने लालू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक-एक भविष्यवाणी भी की. पढ़ें पूरी खबर-

तेज प्रताप यादव, मंत्री, बिहार
तेज प्रताप यादव, मंत्री, बिहार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2023, 5:25 PM IST

बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का बीजेपी पर निशाना

पटना :बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव गुरुवार को पटना स्थित राजद कार्यालय पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उनसे जब मीडिया कर्मियों ने तमाम मुद्दों पर प्रतिक्रिया ली तो उस दौरान तेज प्रताप यादव बीजेपी और आरएसएस पर भड़क गए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भगवा पार्टी और आरएसएस, बजरंग दल के लोग सड़कों पर लड़कियों को छेड़ते हैं तो मोदी जी कार्रवाई क्यों नहीं करते है. वहीं गोपालगंज में एसडीपीओ ने लालू यादव को छाता ओढ़ाकर बारिश से बचाने के सवाल पर भी तेज प्रताप ने अपने अंदाज में जवाब दिया.

ये भी पढ़ें- नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी - 'बिहार में एक्सप्रेस वे और जेपी सेतु सिक्स लेन पुल पर हुई सकारात्मक बात'

तेज प्रताप यादव ने कहा कि''केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने तो जवान से जूता पॉलिश तक करवाए थे. तब बीजेपी को ये नहीं दिखा. जब लालू जैसे बड़े और वृद्ध नेता को किसी ने छाता लगाकर बारिश से बचा लिया तो उसमें क्या गुनाह है? इससे कुछ होने वाला नहीं है. बीजेपी को आरोप लगाने से पहले अपनी गिरेबां में झांकना चाहिए.''

'भाजपा के लोग गुंडे और अपराधी' : जब उनसे सवाल किया गया कि भाजपा के लोग कहते हैं तेजस्वी यादव चार्जशीटेड हैं उन्हें सरकार से हटना चाहिए तो उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग हत्यारे हैं, गुंडे हैं, अपराधी हैं. यह बीजेपी को नहीं दिखती. भारतीय जनता पार्टी विपक्षी एकता होने पर पूरी तरह से बेचैन हो गई है. हम आपको कह देते हैं कि अगली बार देश में नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं बनने वाली है. ये हमारी भविष्यवाणी है.

'लालू पर तेज प्रताप की भविष्यवाणी': तेज प्रताप यादव से जब सवाल किया गया कि कल सुप्रीम कोर्ट में लालू यादव के जमानत याचिका को लेकर सुनवाई है. तो उन्होंने कहा कि उसे कुछ नहीं होगा. भारतीय जनता पार्टी के लोग कुछ भी कर लें लेकिन हम जानते हैं कि कल जो सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. उसमें कहीं से लालू जी को कोई दिक्कत नहीं होने वाला है. यह आप लोग देख लीजिएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details