बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार का जीविका मॉडल सबसे हिट, कई राज्यों ने अपनाई ये योजना - सीएम नीतीश कुमार

बिहार का जीविका मॉडल सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है. यह महिलाओं को सशक्त और सक्षम (Sashakt Mahila Saksham Mahila yojana) बना रहा है.

V
V

By

Published : Dec 28, 2021, 4:59 PM IST

पटनाःबिहार में जीविका दीदीको सरकार कई नए कार्यों की जिम्मेदारी दे रही है. सरकार ने अब जीविका दीदी को सरकारी अस्पताल में मरीजों को भोजन बनाने की जिम्मेवारी दी है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Shravan Kumar on Jeevika Didi In bihar) ने कहा कि बिहार का जीविका मॉडल सबसे हिट है. केंद्र ने भी इसे अपनाया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है जो लगातार आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ेंःदरभंगा: जीविका दीदियों के माध्यम से तैयार किया जा रहा मास्क, ग्रामीण क्षेत्रों में होगा वितरण

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में 1 करोड़ 27 लाख परिवार की महिलाएं जीविका से जुड़ी हैं और विभिन्न तरह का कार्य कर आत्मनिर्भर हो रही हैं. 10 लाख 30 हजार से ज्यादा स्वयं सहायता समूह जीविका के माध्यम से काम कर रही हैं. सरकार भी समय-समय पर कई कार्य इन्हें देती है. अभी समाज सुधार कार्यक्रम में शराबबंदी हो, दहेज प्रथा उन्मूलन हो या बाल विवाह उन्मूलन का मामले हों, सभी के लिए जीविका दीदी काम कर रही हैं.

श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

यह भी पढ़ें-जीविका दीदीयां कोरोना को लेकर चला रही हैं डोर-टू-डोर कोरोना जागरुकता अभियान

अब अस्पताल में भी मरीजों का भोजन बनाने का जिम्मा इन्हें ही मिला है. यानी कुल मिलाकर देखें तो स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं महिलाएं अपने भविष्य खुद सुधार रही हैं. कोई अचार बनाने का काम कर रही हैं तो कोई पापड़ बना रही हैं और बाजार में दे रही हैं. ये लोग कई तरह का काम कर आत्मनिर्भर बन रही हैं.

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद जीविका दीदी को आगे बढ़ाने के लिए लगातार पहल करते रहे हैं. यही कारण है कि बिहार में जीविका के माध्यम से महिलाएं लगातार आत्मनिर्भर हो रही हैं. निश्चित तौर पर सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर काम करना चाहती है और जीविका एक उदाहरण है'- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

यह भी पढ़ें-पूर्णियाः अजोला पीठ का निर्माण कर जीविका दीदीयां लोगों को कर रही हैं जागरूक

श्रवण कुमार ने बताया कि पूरे देश में बिहार मॉडल के तहत ही आजीविका की स्थापना की गई है. पूरे देश में इस तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. बिहार का कार्यक्रम अन्य राज्यों से अलग है और यहां लगातार स्वयं सहायता समूह बनाकर महिलाएं आगे बढ़ रही हैं और इसको लेकर विभाग भी काम कर रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details