पटनाःबिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की ओर से 2023 में आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. परीक्षा परिणाम की घोषणा की तिथि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कन्फर्म कर दी है. 31 मार्च यानी शुक्रवार को दोपहर बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैट्रिक का रिजल्ट कल दोपहर बाद तीन बजे से कुछ पहले जारी हो सकता है. यानी इतना कन्फर्म हो गया है कि रिजल्ट तीन बजे से पहले आ जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Matric Result 2023: आज जारी हो सकता है मैट्रिक का परिणाम, SMS कर जानें अपना रिजल्ट
मधेपुरा जाने के दौरान शिक्षा मंत्री ने की तिथि की पुष्टिः मधेपुरा जाने के दौरान शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने मैट्रिक परिणाम आने की तिथि की पुष्टि की. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तो वह मधेपुरा जा रहे हैं, लेकिन कल यानी 31 मार्च को परिणाम जारी करने पटना जरूर आएंगे, इसके लिए उन्हें दोबारा भी मधेपुरा क्यों न जाना पड़े. बता दें कि 29 मार्च को ही परिणाम जारी होने के कयास लगाए जा रहे थे. ऐसे में परीक्षार्थियों की धड़कन तेज हो गई है.
"मैट्रिक का रिजल्ट कल दोपहर बाद तीन बजे से कुछ पहले जारी हो सकता है. अभी तो मैं मधेपुरा जा रहा हूं, लेकिन कल यानी 31 मार्च को परिणाम जारी करने पटना जरूर आऊंगा, इसके लिए दोबारा भी मधेपुरा क्यों न जाना पड़े"-चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री
आधिकारिक साइट के अलावा SMS से भी जान सकेंगे परिणामः मैट्रिक का रिजल्ट शिक्षा मंत्री और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर मिलकर जारी करेंगे. परीक्षार्थी सीधे बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक कर अपना परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा बच्चे SMS के द्वारा भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं. इसके लिए उन्हें मोबाइल से 56263 पर BIHAR10 और अपना रोलनंबर लिखकर सेंड कर देना है. इसके बाद SMS के जरिए रिजल्ट भेज दिया जाएगा. इसके साथ ही परीक्षार्थी किसी भी तरह की सूचना या परेशानी होने पर टॉल फ्री नंबर 06122230009 पर कॉल कर मदद ले सकते हैं.
बच्चों के साथ अभिभावकों को भी इंतजारः मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए 1637414 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा का फार्म भरा था. इनमें से 831213 छात्राएं और 806201 छात्र परीक्षा में बैठे. ऐसे में करीब 16 लाख परीक्षार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि किसी भी बच्चे के लिए मैट्रिक का परिणाम काफी मायने रखता है, क्योंकि यह एक अहम पड़ाव होता है. ऐसे में मैट्रिक के परिणाम घोषणा की तिथि की पुष्टि हो जाने के बाद बच्चों व उनके अभिभावकों में थोड़ा इत्मीनान हुआ है. क्योंकि इसके बाद एडमिशन की भागा-दौड़ी शुरू हो जाएगी.