बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Matric Compartmental रिजल्ट जारी, BSEB बना देश में सबसे पहले परीक्षा चक्र पूरा करने वाला बोर्ड - Anand kishor

बिहार परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस बार 29.14 फीसदी छात्र पास हुए हैं. रिजल्ट जारी होते ही BSEB देश का पहला ऐसा बोर्ड बन गया है जिसने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का परीक्षा चक्र पूरा कर लिया.

बिहार बोर्ड में मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट
बिहार बोर्ड में मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट

By

Published : Jun 3, 2023, 5:28 PM IST

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया रिजल्ट

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शनिवार को मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि बीते दिनों इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था और अब मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. इसी के साथ बिहार बोर्ड ने संपूर्ण परीक्षा चक्र को पूरा करते हुए देश का पहला शिक्षा बोर्ड बना है, जो सबसे पहले अपना परीक्षा चक्र पूरा किया है.

ये भी पढ़ें-Bihar Inter Compartmental का रिजल्ट जारी, BSEB बना देशभर में सबसे पहले रिजल्ट जारी करने वाला शिक्षा बोर्ड

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी: बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक कंपार्टमेंटल यानी विशेष परीक्षा का आयोजन 10 मई से 13 मई 2023 के बीच प्रदेश के 139 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुआ. कंपार्टमेंटल परीक्षा में 68353 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 19915 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण का प्रतिशत 29.14% है. इससे पहले साल 2022 में 25.26% विद्यार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा में पास हुए थे. उन्होंने बताया कि मैट्रिक की विशेष परीक्षा में वह परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराने के बाद किसी कारणवश मुख्य परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए थे. कुल 3279 परीक्षार्थी विशेष परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनमें 1954 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. यह सफलता का 59.59% है. इनमें कई विद्यार्थी 90% से ऊपर अंक भी प्राप्त किए हैं.


बोर्ड की ओर से मिली ये राहत: बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बिहार बोर्ड में इंटरमीडिएट में दाखिले के लिए ओएफएसएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को दोबारा से खोला गया है जो 1 जून से 7 जून के बीच चलेगा. लेकिन इसे 1 सप्ताह के लिए और आगे बढ़ा दिया गया है. यानी की 14 जून तक ओएफएसएस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा पिछले दिनों जिन विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा है और 15 कॉलेजों में दाखिले के लिए जो अपनी चॉइस फुलफिल किया है उसमें सुधार भी किया जा सकता है.

आनंद किशोर की विद्यार्थियों से अपील : बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि ''बिहार बोर्ड की एप्लीकेशन बीएसईबी एप को सभी विद्यार्थी इंस्टॉल करके रख लें और इसमें उनका सारा डाटा उपलब्ध रहेगा. अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वह रजिस्ट्रेशन फॉर्म से लेकर परीक्षा के समय डमी एडमिट कार्ड को भी देख सकते हैं. इसका सुधार करा सकते हैं. इसके अलावा समय-समय पर बिहार बोर्ड के द्वारा जो नोटिफिकेशन और निर्देश जारी किया जाता. इसको लेकर भी बिहार बोर्ड में पढ़ने वाले विद्यार्थी एप्लीकेशन के माध्यम से अपडेटेड रहेंगे.''

अन्य बोर्ड से आगे निकला BSEB: गौरतलब है कि अन्य शिक्षा बोर्ड की ओर से सामान्य तौर पर जुलाई-अगस्त तक परीक्षा चक्र पूरा किया जाता है. लेकिन, जिस रिकॉर्ड समय में बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है इससे बच्चों को आगे की पढ़ाई में मदद मिलेगी और उनका साल बर्बाद नहीं होगा. बिहार बोर्ड की इस उपलब्धि के लिए उन्होंने बिहार बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ सभी जिला के पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details