बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला उद्यमियों को मिलेगा अब अपना ई-कामर्स वेबसाइट, लॉन्चिंग की हो रही तैयारी - Women entrepreneurs

सूबे की महिला उद्यमियों को अब अपना ई-कॉमर्स वेबसाइट मिलने जा रहा है. बिहार महिला उद्योग संघ जल्द ही अपना ई-कॉमर्स वेबसाइट लॉन्च करने जा रही है. जिससे महिला उद्यमियों को प्रोडक्ट को ऑनलाइन बाजार में पेश करने में सहूलियत होगी.

पटना
पटना

By

Published : Feb 23, 2021, 9:04 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 9:23 PM IST

पटना:प्रदेश मेंमहिला उद्यमी काफी बेहतर कार्य कर रही हैं. लेकिन उन्हें उचित मार्केट उपलब्ध नहीं मिल पाने के कारण उनके उत्पादों को सही मूल्य नहीं मिल पाता है. उनके उत्पाद को लोग जान नहीं पाते हैं. महिला उद्यमियों की इन समस्याओं को दूर करने के लिए बिहार महिला उद्योग संघ द्वार ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की शुरूआत की जा रही है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:लुंजपुंज सरकार के अनुकम्पा वाले मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार : तेजस्वी यादव

ई-कॉमर्स वेबसाइट की तैयारी
बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा ने बताया कि उचित मार्केट उपलब्ध नहीं हो पाने के चलते महिला उद्यमियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब उनकी मुश्किलें दूर होने वाली हैं. बिहार महिला उद्योग संघ ने उनके उत्पादों को उचित दाम दिलाने के लिए ई-कामर्स वेबसाइट लॉन्च बनाने जा रही है. जहां सभी महिला उद्यमियों के प्रोडक्टस को ऑनलाइन प्रमोट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:एक CLICK में जानिए विधानसभा में तीसरे दिन तेजस्वी से लेकर CM नीतीश ने क्या कहा

'इकॉमर्स प्लेटफॉर्म बनाने की तैयारी काफी जोरों शोरों से चल रही है. आर्थिक समस्या के कारण कार्य में थोड़ा विलंब हो रहा है. लेकिन हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द इसे पूरा किया जाए. ताकि बिहार की महिला उद्यमियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो'.-उषा झा,अध्यक्ष, बिहार महिला उद्योग संघ

उद्योग मंत्री से भी की मुलाकात
महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष ने बताया कि वे उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से मुलाकात कर इस बारे में विस्तृत ब्यौरा पेश किया था. जिस पर उद्योग मंत्री ने हर संभव मदद का भरोसा जताया. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिला उद्यमियों के उत्पाद को प्रमोट करने के लिए समय समय पर मेले का भी आयोजनकिया जाएगा.

Last Updated : Feb 23, 2021, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details