पटना:प्रदेश मेंमहिला उद्यमी काफी बेहतर कार्य कर रही हैं. लेकिन उन्हें उचित मार्केट उपलब्ध नहीं मिल पाने के कारण उनके उत्पादों को सही मूल्य नहीं मिल पाता है. उनके उत्पाद को लोग जान नहीं पाते हैं. महिला उद्यमियों की इन समस्याओं को दूर करने के लिए बिहार महिला उद्योग संघ द्वार ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की शुरूआत की जा रही है.
यह भी पढ़ें:लुंजपुंज सरकार के अनुकम्पा वाले मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार : तेजस्वी यादव
ई-कॉमर्स वेबसाइट की तैयारी
बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा ने बताया कि उचित मार्केट उपलब्ध नहीं हो पाने के चलते महिला उद्यमियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब उनकी मुश्किलें दूर होने वाली हैं. बिहार महिला उद्योग संघ ने उनके उत्पादों को उचित दाम दिलाने के लिए ई-कामर्स वेबसाइट लॉन्च बनाने जा रही है. जहां सभी महिला उद्यमियों के प्रोडक्टस को ऑनलाइन प्रमोट किया जाएगा.