पटनाः उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और हाथरस में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना की बिहार महिला समाज ने निंदा की है. महिला समाज की सदस्य निवेदिता झा ने कहा कि इस घटना के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार हैं. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना सिर्फ कागजों पर ही काम करती है.
इलाज के दौरान मौत
महिला समाज की सदस्य निवेदिता झा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन भी पीड़ित की मदद नहीं करती है. हाथरस में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में एफआईआर दर्ज करने में हुई देरी से उत्तर प्रदेश पुलिस की सुस्ती पता चलती है. उन्होंने कहा कि पीड़िता के पिता के साथ इतना भयावह बर्ताव किया जाता है और इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है.