बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश सामूहिक दुष्कर्म मामले की बिहार महिला समाज ने की निंदा - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

हाथरस में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में एफआईआर दर्ज करने में हुई देरी से उत्तर प्रदेश पुलिस की सुस्ती पता चलती है. उन्होंने कहा कि पीड़िता के पिता के साथ इतना भयावह बर्ताव किया जाता है और इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है.

patna
patna

By

Published : Sep 30, 2020, 7:36 PM IST

पटनाः उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और हाथरस में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना की बिहार महिला समाज ने निंदा की है. महिला समाज की सदस्य निवेदिता झा ने कहा कि इस घटना के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार हैं. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना सिर्फ कागजों पर ही काम करती है.

इलाज के दौरान मौत
महिला समाज की सदस्य निवेदिता झा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन भी पीड़ित की मदद नहीं करती है. हाथरस में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में एफआईआर दर्ज करने में हुई देरी से उत्तर प्रदेश पुलिस की सुस्ती पता चलती है. उन्होंने कहा कि पीड़िता के पिता के साथ इतना भयावह बर्ताव किया जाता है और इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है.

देखें रिपोर्ट

'कुछ छिपाने की कोशिश कर रही पुलिस'
निवेदिता झा ने कहा कि रातो-रात बिना परिवार वालों के ही पीड़ित का दाह संस्कार कर दिया जाता है. इससे यह पता चलता है कि पुलिस मामले में कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि यह कोई नई घटना नहीं है देश में ऐसी घटनाएं बढ़ती ही जा रही है.

'परिजनों को मिले मुआवजे की राशि'
बिहार महिला समाज की सदस्य निवेदिता झा ने सरकार से दुष्कर्म के आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत कठोर सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि लड़की के परिजनों को 10 लाख रुपये के मुआवजे की राशि दी जाए. साथ ही उन्होंने लोगों से इस मामले को लेकर एकजुट होकर सड़कों पर उतरने और इसके खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details