बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के बांकीपुर विधानसभा सीट का मुकाबला दिलचस्प, तूफानी दौरे पर प्रत्याशी - पुष्पम प्रिया चौधरी

पटना के बांकीपुर विधानसभा सीट की जंग इस बार दिलचस्प होने जा रही है. कम समय और चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों के बीच प्रत्याशी इस क्षेत्र में एक्टिव हैं.

बीजेपी प्रत्याशी नितिन नवीन बांकीपुर दौरे पर
1

By

Published : Oct 20, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 3:53 PM IST

पटना:बिहार की जनता इस बार किसके सिर पर जीत का ताज पहचायेगी? इसका जवाब 10 नवंबर को मिलेगा जब ईवीएम का पिटारा खुलेगाा. लेकिन प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें अभी से बढ़ने लगी है. प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे हैं. अपनी रणनीति के बारे में जनता को बता रहे हैं. बांकीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के उमीदवार नितिन नवीन भी अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की जन समस्याओं को सुन रहे हैं. और इस बार के घोषणा पत्र से लोगों को अवगत करा रहे हैं.

बांकीपुर क्षेत्र के दौरे पर नितिन नवीन

बांकीपुर की जंग बाकी सीटों से अलग
बांकीपुर की जंग इस बार बाकी सीटों से अलग होने वाली है. निवर्तमान नेता नितिन नवीन को दो महिला प्रत्याशियों से मुकाबला करना पड़ेगा. प्लूरल्स पार्टी की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी और निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा साहू इस सीट से ताल ठोंक रही हैं. तो वहीं कांग्रेस के टिकट पर इसी सीट से बॉलीवुड अभिनेता और बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी चुनावी मैदान में होंगे.

6

बीजेपी प्रत्याशी नितिन नवीन की राह नहीं आसान
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार बहुत ही कम समय मिल पाया है और चुनाव आयोग ने काफी सख्त निर्देश भी जारी किए हैं. जिसका पालन करना सभी उम्मीदवारोंं के लिए जरूरी है. बीजेपी प्रत्याशी नितिन नवीन इलाके के लोगों से संवाद स्थापित कर रहे हैं. और काम के आधार पर वोट करने की अपील कर रहे हैं. नितिन नवीन ने साफ तौर पर कहा कि जनता ने मुझे तीन बार मौका दिया है और इस बार भी जनता मुझे आशीर्वाद देगी. लेकिन जिस तरह से इस बार के चुनाव में कई गठबंधन मौजूद हैं. किस पार्टी को जीत मिलेगी ये कह पाना राजनितिक पंडितों के लिए भी मुश्किल हो रहा है.

5
Last Updated : Oct 20, 2020, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details