पटना :कोरोना काल के बीच बिहार में जहां चुनाव हुए, तो वहीं अब स्कूलों को खोल दिया गया है. ऐसे में बिहार राज्य मदरसा बोर्ड ने भी एहतियात के साथ फैसला लेते हुए मौलवी (12वीं) और फोकानिया (10वीं) परीक्षाओं की तिथि निर्धारित की थी. आज छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बिहारभर में आज से 16 जनवरी तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी मुताबिक परीक्षा में 2 लाख 10 हजार 163 छात्र शामिल होंगे.
बिहार में फोकानिया और मौलवी की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजकर 45 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली 1 बजकर 45 मिनट से शाम 5 पांच बजे तक होगी. 11 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक फोकानिया और मौलवी दोनों की ही परीक्षा छात्र देंगे. छात्रों को 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा.
- फोकनिया के लिए 68 हजार 850 छात्र देंगे परीक्षा.
- मौलवी की परीक्षा में शामिल होंगे 33 हजार 129 छात्र.
खरमास के बाद टूट जाएगी RJD, बचा सकते हैं तो बचा लें: भूपेंद्र यादव