पटना:लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज अपने सभी सांसदों की बैठक बुलाई है. दिल्ली में होने वाली बैठक में बिहार की राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि यह बैठक दोपहर में चिराग पासवान के आवास 12 जनपथ पर होगी.
बता दें कि सात सितंबर को हुई बैठक में संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों ने लोजपा अध्यक्ष को सुझाव दिया था कि पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में नहीं लड़ना चाहिए. संसदीय बोर्ड के सदस्यों का कहना था कि, नीतीश कुमार की लोकप्रियता बिहार में काफी गिरी है और लोगों में उनके खिलाफ नाराजगी है. ऐसे में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ना ठीक नहीं है.'
143 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे चिराग!
दरअसल, सात सितंबर को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान की अध्यक्षता में बिहार लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई थी. बैठक करीब 3 घंटे तक चली थी. पार्टी ने फैसला किया कि वैसी 143 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाए, जिनपर बीजेपी के उम्मीदवार नहीं लड़ेंगे. जल्द ही इस सूची को केंद्रीय संसदीय बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा.
विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक आयोजित सदस्यों ने चिराग पासवान को दिया था सुझाव
सूत्रों की मानें तो संसदीय बोर्ड के सदस्यों ने कहा था कि, जेडीयू के नेता कहते हैं कि लोजपा से गठबंधन नहीं है. ऐसे में लोजपा को जेडीयू के खिलाफ प्रत्याशी देना चाहिए. लोजपा कार्यकर्ताओं से सुझाव लेकर आये बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि सीएम नीतीश के नाम से प्रदेश की जनता में उत्साह नहीं है, नीतीश के नेतृत्व में लोजपा को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, सीएम नीतीश ने कहा था कि कोरोना काल में चुनाव होना चाहिए, उनके इस बात से जनता नाराज है.
क्या चाहते है चिराग?
बिहार में लोजपा एनडीए में रहकर 43 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है. 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट विजन' डॉक्यूमेंट को एनडीए के घोषणा पत्र में शामिल कराना चाहती है. राज्यपाल कोटा से 12 विधान पार्षदों का विधान परिषद में मनोनयन होना है, उसमें भी वह 2 सीट चाहती है. फिलहाल, बीजेपी मजबूती से लोजपा के साथ है लेकिन जेडीयू लोजपा की मांगों की अनदेखी कर रही है इसलिए लोजपा बिहार में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने का मन बना रही है.
एनडीए में मांझी की एंट्री से चिराग नाराज
उधर, पूर्व सीएम और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को नीतीश कुमार एनडीए में ले आए हैं. इससे भी चिराग पासवान नाराज बताए जा रहे हैं. जेडीयू और लोजपा के बीच तनातनी काफी बढ़ गई है और सुलह की गुंजाइश अब कम नजर आ रही है.
जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हम हमारा गठबंधन BJP के साथ LJP से नहीं: जेडीयू
चिराग पासवान सीएम नीतीश के कामकाज पर कई बार सवाल उठा चुके हैं. जेडीयू के तरफ से भी कई बार चिराग पर पलटवार किया जा चुका है. जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा था कि, 'हमारा एलजेपी से बिहार में कोई गठबंधन नहीं है, 1998 से अब तक अटलजी जब थे, मोदीजी अब है, हमारा बीजेपी के साथ ही गठबंधन है और वह लंबे समय से है.'