पटना:बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Bihar Legislature Budget Session) आज से फिर शुरू हो रहा है. होली और बिहार दिवस के कारण 18 मार्च से छुट्टी थी इस कारण बजट सत्र की कार्यवाही नहीं हुई. बिहार विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हुआ था और आज बजट सत्र का 15 वां दिन है. आज प्रश्नकाल पथ निर्माण, ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन भवन निर्माण पंचायती राज्य से महत्वपूर्ण विभागों सहित कई विभागों के प्रश्नों का विभागीय मंत्री उत्तर देंगे, तो वही भवन निर्माण विभाग और नगर विकास विभाग के बजट पर भी चर्चा होगी. सदन में चर्चा के बाद सरकार का उत्तर भी होगा और सरकार विभागीय बजट सदन से पास की कराएगी. होली के दौरान अपराधिक घटनाओं और जहरीली शराब से हुई मौत का मामला भी सदन में आज गूंज सकता है.
यह भी पढ़ें -होली के बाद विधानसभा में पेश होगा शराबबंदी कानून संशोधन विधेयक 2022, जुर्माना देने पर नहीं जाएंगे जेल
इन विभागों के होंगे प्रश्नोत्तर:बिहार विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी. प्रश्नकाल में आज ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और श्रम संसाधन विभाग के प्रश्नों का उत्तर होगा प्रभारी मंत्री देंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्य काल होगा और फिर ध्यान कर्षण में भी सदस्यों के प्रश्न का का उत्तर मंत्री देंगे.