पटना: बिहार विधान परिषद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष के हंगामे के बाद आज विधानपरिषद की कार्यवाही में भी गहमागहमी देखने को मिली. बांह पर काली पट्टी लगाकर विपक्ष के तमाम सदस्य सदन में पहुंचे. इस दौरान सुबोध कुमार ने सदन की शुरुआत होते ही कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया. जिसे कार्यकारी सभापति ने अस्वीकृत कर दिया. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 विधान परिषद से बिना किसी संशोधन के पारित हो गया.
ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा में रचा गया इतिहास! एक सदन अंदर लगा तो दूसरा बाहर
सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने
इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हमारी संख्या कम है क्या. कल जिस प्रकार से आसन को अपमानित किया जा रहा था, क्या इसलिये हम लोग सदन में आते हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी नाराज होकर खड़े होकर कहा कि आपने गुंडागर्दी की है.
कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग
विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के तमाम सदस्यों ने खड़े होकर विरोध जताया. विपक्षी सदस्य कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा में विधायकों पर हुए हमले को लेकर परिषद में चर्चा होनी चाहिए. इस दौरान सत्ताधारी दल के सदस्य वेल में पहुंच गए और जमकर हंगामा हुआ. सत्ता और विपक्ष में फिर तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. सदन में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में विपक्षी सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया.
- बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 विधान परिषद से बिना किसी संशोधन के पारित
- बिहार राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन ( संशोधन )विधेयक 2021 विधान परिषद से पारित
- बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद (संशोधन) विधेयक 2021 पारित
- बिहार राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2021 पारित
- पटना विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2021 पारित
ये भी पढ़ें-तेजस्वी की 'भीष्म प्रतिज्ञा' - अगले 5 साल तक विधानसभा में नहीं रखूंगा कदम
सदन की कार्यवाही का अपडेट:
- एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम ने कल की घटना पर दुख जताया.
- संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि कल सत्ता पक्ष ने उकसाये के बाद भी संयम का परिचय दिया.
- विजय चौधरी ने कहा कि पुलिस पहले नहीं आयी थी, उन्हें क्यों बुलाना पड़ा ये भी सोचना चाहिये.
- बांह पर काली पट्टी लगाकर विपक्ष के तमाम सदस्य सदन में पहुंचे.
- सुबोध कुमार ने सदन की शुरुआत होते ही कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया.
- कार्यकारी सभापति ने अस्वीकृत किया.
- विपक्ष के तमाम सदस्यों ने खड़े होकर विरोध जताया.
- कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग कर रहे विपक्षी सदस्य.
- विधानसभा में विधायकों पर हुए हमले को लेकर परिषद में चर्चा पर अड़े.
- सत्ताधारी दल के सदस्य भी खड़े होकर विपक्ष के हंगामे का कर रहे हैं विरोध.
- मुख्यमंत्री भी नाराज होकर खड़े होकर बोल रहे हैं कि आपने गुंडागर्दी की है.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों को ठीक से जवाब देंगे.
- आप लोग हंगामा करते हैं और हम लोग शांत रहते हैं.
- सभापति ने भी खड़े हुए विपक्ष के सदस्यों को बैठने की गुजारिश की.
- सत्ताधारी दल के सदस्य वेल में पहुंचे.
- सत्ता और विपक्ष में तू-तू मैं-मैं हुई.
- संजय सिंह और सुबोध कुमार आपस में भिड़े.
- विधान परिषद में सत्ताधारी दल और विपक्षी के बीच हंगामा.
- सदन में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद.
- सदन से वाकआउट विपक्षी सदस्यों ने किया
- दिलीप जायसवाल ने कहा कि विपक्षी सदस्यों ने गाली दी है, ये अत्यंत दुखद है.
- बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 पारित कराने की विजेंद्र यादव ने किया प्रस्ताव.
- बिना विपक्ष के सदन की कार्यवाही.
- विधेयक के पारित होने के बाद बिहार के युवाओं को ही इस विशेष पुलिस बल में नौकरी मिल सकेगी.
- विशेष जगहों की सुरक्षा के लिए सरकार के आदेश पर इस पुलिस बल का प्रयोग किया जा सकेगा.
- बिहार में बढ़ती जरूरत को लेकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तरह विशेष अधिकार और शक्ति देना आवश्यक हो गया है.
- एलएमजी और मोर्टार चलाने का मिलेगा प्रशिक्षण.
- पिछले 129 साल से काम कर रहे बिहार सैन्य पुलिस को ही सशस्त्र बल बनाने का प्रस्ताव है. कोई नया पुलिस बल नहीं बनाया जा रहा है.
- ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने विपक्ष पर उठाए सवाल
- जेल से सिंबल बांटने वालों से और क्या उम्मीद की जा सकती है.
- वैसे सदस्य जो विधानमंडल में आकर मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाते हैं.
- जनता को भी अफसोस होगा कि कैसे लोगों को उन्होंने चुन कर भेजा है.