पटना: महागठबंधन बिहार में विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council elections) के लिए सभी 24 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा 13 फरवरी को करेगा. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) ने खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने पटना से कार्तिक सिंह को महागठबंधन का प्रत्याशी बनाए जाने की पुष्टि भी की है. इसके साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस के बगैर ही महागठबंधन इस चुनाव में उतर रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar MLC Elections: NDA और RJD में उम्मीदवार तय, फिर भी घोषणा नहीं..दोनों तरफ से हो रहे जीत के दावे
लालू यादव ने कहा कि पटना से कार्तिक सिंह महागठबंधन के प्रत्याशी होंगे और सभी 24 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 13 फरवरी को एक साथ होगी. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा.
ये भी पढ़ें: विधान परिषद चुनाव: RJD 23 और CPI एक सीट पर उतारेगा उम्मीदवार, जल्द जारी होगी लिस्ट- भोला यादव