बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू बोले- 13 फरवरी को करेंगे MLC उम्मीदवारों की घोषणा, पटना से कार्तिक सिंह होंगे प्रत्याशी - ETV India Bihar News

मीडिया से बातचीत में आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा दो दिन बाद होगी. पटना से राजद के उम्मीदवार कार्तिक सिंह को इंट्रोड्यूस करते हुए उन्होंने कहा कि यहां से यही हमारे उम्मीदवार होंगे.

d
d

By

Published : Feb 11, 2022, 2:25 PM IST

पटना: महागठबंधन बिहार में विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council elections) के लिए सभी 24 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा 13 फरवरी को करेगा. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) ने खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने पटना से कार्तिक सिंह को महागठबंधन का प्रत्याशी बनाए जाने की पुष्टि भी की है. इसके साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस के बगैर ही महागठबंधन इस चुनाव में उतर रहा है.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Elections: NDA और RJD में उम्मीदवार तय, फिर भी घोषणा नहीं..दोनों तरफ से हो रहे जीत के दावे

लालू यादव ने कहा कि पटना से कार्तिक सिंह महागठबंधन के प्रत्याशी होंगे और सभी 24 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 13 फरवरी को एक साथ होगी. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा.

ये भी पढ़ें: विधान परिषद चुनाव: RJD 23 और CPI एक सीट पर उतारेगा उम्मीदवार, जल्द जारी होगी लिस्ट- भोला यादव

राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर मीडिया से बातचीत में आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा दो दिन बाद होगी. पटना से राजद के उम्मीदवार कार्तिक सिंह को इंट्रोड्यूस करते हुए उन्होंने कहा कि यहां से यही हमारे उम्मीदवार होंगे.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के साथ गठजोड़ पर लालू ने साधी चुप्पी, पत्रकारों से कहा- '..आप लोग लड़ाई मत लगाइए'

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: कांग्रेस जल्द करेगी 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details