पटना:बिहार विधान परिषदकोरोना संक्रमण के कारण 1 सप्ताह में 2 कर्मचारियों की मौत हो गई है. बिहार विधान परिषद के एक कर्मचारी की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान पीएमसीएचमें हो गई. जबकि दूसरे कर्मचारी की मौत मंगलवार सुबह में हुई है. साथ में विधान परिषद के कई कर्मचारी कोरोनापॉजिटिव मिले हैं. उसके बाद कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने 18 अप्रैल तक विधान परिषद को बंद करने का आदेश दिया है.
बिहार विधान परिषद में कोरोना विस्फोट, 2 की मौत
बिहार विधान परिषद यानी उच्च सदन में कोरोना विस्फोट हुआ है. एक सप्ताह के अंदर विधान परिषद के दो कर्मचारियों अरुण राम और विजेंद्र शर्मा की मौत कोरोना के कारण हो गई है. आज कई कर्मचारियों की कोरोना जांच भी हुई है. जिसमें से 10 से अधिक में कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर है.
पढ़ें:सुशील मोदी अनर्गल बयान देने में माहिर, वो बीजेपी में आउट ऑफ सीन: तेजस्वी यादव