पटना: बिहार विधान परिषद के 199वें सत्र की शुरुआत सोमवार को हो गयी. शीतकालीन सत्र के साथ ही बिहार विधान परिषद देश का पहला हाईटेक सदन (First Hi-tech House of India) बन गया. यह देश का ऐसा विधान परिषद बन गया, जहां नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (National e-Vidhan Application) के जरिए सदन की कार्यवाही का संचालन हुआ है. शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधान परिषद में शोक प्रस्ताव के बाद कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.
ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद में e-vidhan की शुरुआत से आएगा क्रांतिकारी बदलाव, विपक्ष ने भी की तारीफ
बिहार विधान परिषद आज देश का सबसे हाईटेक सदन बन गया. बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Legislature) में विधान परिषद में पहली बार टैब और नेशनल ई-विधान के जरिए सदन की कार्यवाही संचालित हुई. विधान परिषद में सदन के अंदर सभी सदस्यों के टेबल पर अब कागजों की फाइल की जगह टैब दिखेंगे. इसके साथ ही सदन के सदस्य अब अपने सवालों का जवाब टैब पर देख सकेंगे. वहीं, सरकार की ओर से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वर्ष 2021-22 का अनुपूरक व्यय विवरणी सदन के पटल पर रखा.
बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि इस मामले में देश का पहला सदन होने का गौरव बिहार विधान परिषद को हासिल हुआ है. नेशनल ई-विधान ऐप के साथ टैब सभी सदस्यों को उपलब्ध कराया गया है. जिसके जरिए वे न सिर्फ अपने सवालों के जवाब बल्कि तमाम कार्यवाही भी ऑनलाइन देख सकेंगे.