पटना:मानसून सत्र (Monsoon Session) के आखिरी दिन बिहार विधान परिषद(Bihar Legislative Council) की कार्यवाही में सबसे ज्यादा शिक्षा से जुड़े सवाल पूछे गए. कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह (Awadhesh Narayan Singh) ने बताया कि यह सत्र पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा है और इसमें तीन विश्वविद्यालय समेत आठ महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए हैं.
यह भी पढ़ें-विधान परिषद में उठा पारस अस्पताल की लापरवाही का मुद्दा, जांच के लिए 5 सदस्यीय कमिटी का गठन
बिहार विधान परिषद की 198 वें सत्र का समापन हो गया. इस सत्र में कुल 183 प्रश्नों की सूचनाएं,160 सवालों की स्वीकृति,75 सवालों का जवाब आया. ध्यानाकर्षण की कुल 38 सूचनाओं में से 20 की स्वीकृति और सभी का जवाब मिला. जबकि शून्यकाल की कुल 39 सूचनाएं प्राप्त हुई जिनमें से 38 सूचनाओं के द्वारा सरकार को आकृष्ट किया गया.
'पांच ही दिनों में माननीयों सदस्यों ने बहुत सी समस्याओं को उठाया और उसका समाधान भी हुआ. किसी तरह का कोई हंगामा नहीं हुआ. कार्यवाही बहुत अच्छे से चली. इन पांच दिनों में कई जनसमस्याओं का समाधान किया गया.'-अवधेश नारायण सिंह, कार्यकारी सभापति, बिहार विधान परिषद