बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव, AIMIM और बसपा पर महागठबंधन की नजर - aimim

17वीं बिहार विधानसभा का अध्यक्ष कौन होगा आज इसका फैसला हो जाएगा. एनडीए की ओर से भाजपा विधायक विजय सिन्हा और महागठबंधन की ओर से राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी मैदान में हैं. सबकी नजर एआईएमआईएम और बसपा पर रहेगी कि उनके विधायक क्या फैसला करते हैं.

a
a

By

Published : Nov 25, 2020, 10:01 AM IST

पटना: 17वीं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष का आज चुनाव होगा. विधानसभा सत्र के तीसरे दिन अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सदन में गहमा-गहमी रहेगी. एनडीए की ओर से भाजपा के विधायक विजय सिन्हा उम्मीदवार हैं तो महागठबंधन ने राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. बहुमत एनडीए के पास है. दूसरी ओर महागठबंधन की ओर से भी जीत के दावे किए जा रहे हैं.

11 बजे से सत्र की कार्यवाही शुरू हो जाएगी. विपक्ष के अड़े रहने के कारण वोटिंग तय मानी जा रही है. विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से एनडीए के पास पर्याप्त बहुमत है, लेकिन दावा विपक्ष की ओर से भी लगातार हो रहा है. एआईएमआईएम और बसपा ने भी विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना ठीक नहीं बताया है और सर्वसम्मति से ही अध्यक्ष पद चुने जाने की बात कही है.

देखें रिपोर्ट

जेल में हैं महागठबंधन के दो विधायक
सत्र के शुरू के दो दिन विधायकों का शपथ ग्रहण हुआ. 243 विधायकों में से चार विधायक अभी भी बच गए हैं, इसमें राजद के अनंत सिंह और माले के एक सदस्य जेल में हैं. अध्यक्ष पद के लिए 24 नवंबर को नामांकन हो चुका है. एनडीए और महागठबंधन की ओर से उम्मीदवार ने नामांकन कर दिया है.

विपक्ष की ओर से किए जा रहे दावे पर पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि का कहना है कि एनडीए के पास बहुमत है और एनडीए उम्मीदवार की ही जीत होगी. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद लगातार कह रहे हैं कि हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं.

27 नवंबर तक चलेगा सत्र
विधानसभा का सत्र 27 नवंबर तक चलेगा. विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद नेता प्रतिपक्ष की भी घोषणा होगी. 26 नवंबर को राज्यपाल दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. 27 नवंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी.

आज सबकी नजर विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव पर है. महागठबंधन में मंगलवार को दिनभर अध्यक्ष के चुनाव पर मंथन होता रहा. तेजस्वी यादव ने बैठक की. वहीं, एनडीए के सभी घटक दलों ने अपने विधायकों को फोन कर निर्देश दिया है.

ऐसे होगा अध्यक्ष का चुनाव
प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे. एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार आमने-सामने हैं, जिसके चलते वोटिंग कराई जाएगी. 'हां' और 'ना' के रूप में व्हाइस वोटिंग करायी जा सकती है. अध्यक्ष तय होने पर सदन के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव उन्हें अध्यक्ष के आसन तक ले जाकर बैठाएंगे. इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष आगे सदन का संचालन करेंगे.

यह है संख्या बल

  • एनडीए-125
  • महागठबंधन-110
  • एआईएमआईएम- 5
  • बसपा- 1
  • लोजपा- 1
  • निर्दलीय- 1

ABOUT THE AUTHOR

...view details