पटना:बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष मना रहा है. शताब्दी वर्ष के मौके पर विधानसभा में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. दूसरे सत्र में वरिष्ठ नेताओं ने विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही की जानकारी दी और उनके सवालों का जवाब दिया.
दिग्गज नेताओं ने दिया सवालों का जवाब
बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिसमें सभी दलों के विधायकों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित विधायक उत्साहित दिखे. इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विधायकों के सवालों के जवाब दिए.
संविधान की मूल प्रति की मांग
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद संविधान की मूल प्रति के साथ संविधान की मूल भावनाओं को विधायकों को समझा रहे थे. केंद्रीय मंत्री ने संविधान की तीन मूल प्रति विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा. जिस पर कुछ विधायकों ने भी संविधान की मूल प्रति की मांग की, तो रविशंकर प्रसाद ने उन्हें यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़ें- विस के 100 साल पूरे होने पर बोले माननीय- 'अतीत गौरवपूर्ण है, कई फैसले देश के लिए बने नजीर'