बिहार

bihar

ETV Bharat / state

5 से 29 फरवरी तक विधानमंडल का बजट सत्र, 6 फरवरी को पेश होगा बिहार का बजट - Bihar Legislative Assembly

बिहार सरकार दनादन फैसले ले रही है. इसी बीच बजट सत्र की घोषणा भी हो चुकी है. चुंकि यह बजट सत्र लोकसभा चुनाव से पहले होने जा रहा है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बजट 'चुनावी बजट' भी हो सकता है. आगे पढ़ें 18 दिनों के बजट सत्र में कब क्या होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2024, 5:48 PM IST

पटना : बिहार विधान मंडल का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू हो रहा है. यह सत्र महीने की अंतिम तारीख यानी 29 फरवरी तक चलेगा. बजट सत्र को लेकर राज्यपाल की तरफ से भी स्वीकृति दे दी गई है. 5 फरवरी को राज्यपाल दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. वही 6 फरवरी को बिहार का बजट पेश होगा.

6 फरवरी को बिहार का बजट :6 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया जाएगा. 6 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और चर्चा के बाद सरकार का उत्तर होगा. 7 फरवरी को 2024-25 के बजट पर चर्चा होगी, सरकार का उत्तर होगा. 8 फरवरी और 9 फरवरी को 2024-25 के विभागीय बजट के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. शनिवार और रविवार होने के कारण 10 और 11 फरवरी को बैठक नहीं होगी.

बसंत पंचमी के दिन छुट्टी : 12 और 13 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के विभागीय बजट के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. बसंत पंचमी के कारण 14 फरवरी को बैठक नहीं होगी. 15 और 16 फरवरी को भी वित्तीय वर्ष 2024 -25 के विभागीय बजट पर चर्चा होगी. शनिवार और रविवार होने के कारण 17 और 18 फरवरी को बैठक नहीं होगी. 19, 20 और 21 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के विभागीय बजट पर चर्चा होगी.

तृतीय अनुपूरक बजट सदन में रखा जाएगा :22 फरवरी को 2024-25 के विभागीय बजट पर चर्चा के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय अनुपूरक बजट सदन में रखा जाएगा. 23 फरवरी को तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और सरकार का उत्तर होगा. 24, 25 और 26 फरवरी को बैठक नहीं होगी. 27 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024 -25 के विभागीय बजट पर चर्चा होगी और फिर सरकार का उत्तर होगा और विनियोग विधेयक सरकार पास करायेगी. 28 फरवरी को राजकीय विधायक और अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे. 29 फरवरी को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी.

लोकसभा चुनाव से पहले बजट सत्र :विधान मंडल का बजट सत्र लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हो रहा है, इसलिए इस बार सत्र की अवधि छोटा रहेगा. कुल 18 बैठक होगी लेकिन इस अवधि में सारे महत्वपूर्ण कार्य सरकार की ओर से संपन्न कराए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :-

Bihar Budget Session: बोले मंत्री विजय कुमार चौधरी- 'BJP बोल रही अमर्यादित बोल, सरकार की मुस्तैदी से नहीं हुआ दंगा'

Bihar Budget Session: बीजेपी विधायक संजय सरावगी का बयान- ' 2 लाख रुपये में मैनेज हो रहे ऑनलाइन एग्जाम सेंटर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details