पटना:बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के बीच सोमवार को हुई तीखी नोकझोंक को लेकर मंगलवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा (Opposition Protests in Bihar Assembly) जारी रहा. जिस वजह से बुधवार 11 बजे तक के लिए बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित (Bihar Legislative Assembly Adjourned) कर दी गई. विपक्ष का स्पष्ट कहना है कि अपने रवैये के लिए नीतीश कुमार को आसन से माफी मांगनी चाहिए (Nitish Kumar Should Apologize to Speaker), अन्यथा सदन को चलने नहीं देंगे.
ये भी पढ़ें: स्पीकर पर बिफरे नीतीश तो BJP में दिखी नाराजगी, RJD ने कहा- CM को आसन से मांगनी चाहिए माफी
वेल में पहुंचे विधायक: सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए न तो विधानसभा अध्यक्ष आए और न ही सीएम नीतीश कुमार पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी एमएलसी चुनाव में व्यस्त होने के कारण सदन में मौजूद नहीं थे. विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को कई बार स्थगित करना पड़ा. विपक्ष सीएम से माफी की मांग पर अड़ा रहा. हालांकि संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी लगातार अपनी बात कहने की कोशिश कर रहे थे लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा. अपनी मांग को लेकर विपक्षी सदस्य वेल में भी पहुंच गए. उधर, बीजेपी के विधायक भी स्पीकर को बुलाने की मांग कर रहे थे. वहीं, लगातार हंगामे की वजह से विधानसभा की कार्यवाही को बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
'आसन से माफी मांगें सीएम':सोमवार को जो कुछ हुआ, उससे आहत होकर मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा सदन नहीं पहुंचे. उन्होंने सदन की कार्यवाही को संचालित करने के लिए बीजेपी विधायक प्रेम कुमार को भेज दिया. सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई आरजेडी विधायक ललित यादव ने सोमवार की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने आसन के साथ दुर्व्यवहार किया है. लिहाजा जब तक वह माफी नहीं मांगेंगे, सदन नहीं चलेगा.