पटना/रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव से शनिवार को बिहार विधान परिषद के उपसभापति सलीम परवेज, पूर्व मंत्री वृषण पटेल और विधायक हरिशंकर यादव मिलने पहुंचे. सलीम परवेज ने कहा कि लालू यादव से आए दिन मुलाकात करने पहुंचता हूं और उनके स्वास्थ्य का हाल भी जानता हूं. उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राजद चुनाव के लिए पूरी तरह तैयारी कर चुकी है. राजद और जदयू की नजदीकियों पर सलीम परवेज ने कहा कि राजनीति में कई संभावनाएं हैं. अब आगे क्या होगा ये तो समय आने के बाद ही पता चलेगा.
लालू यादव से दूसरे मुलाकाती के रूप में पूर्व मंत्री वृषण पटेल मिले. उन्होंने कहा कि कामना करता हूं कि लालू यादव जल्द से जल्द बाहर आएं, ताकि चुनाव मजबूती के साथ लड़ा जा सके. प्रशांत किशोर का कन्हैया को मुख्यमंत्री के रूप में कहे जाने पर वृषण पटेल ने कहा कि सबकी अपनी वैचारिक सिद्धांत है. सभी को सोचने का अधिकार है. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में युवा नेता तेजस्वी यादव हैं. उन्हीं के चेहरे पर इस बार राजद बिहार चुनाव फतह करेगी.