पटना:बालासोर ट्रेन हादसेमें मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक 238 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 900 लोग घायल हैं. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक घटनास्थल पर मौजूद हैं. इस रेल हादसे पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है. वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी शोक जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'ओडिशा में हुए भयानक ट्रेन हादसे से गहरा दुख हुआ. हमारे विचार और प्रार्थना पीड़ितों के साथ हैं."
ये भी पढ़ें: Odisha train derailment: ओडिशा में ट्रेन का हादसे का भयावह मंजर, दर्दनाक तस्वीरें देखकर दहल जाएंगे
चिराग ने गहरा शोक जताया:वहीं एलजेपीआर चीफ और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने भी दुख जताते हुए लिखा, 'उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं साथ ही ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.'
जेडीयू ने हादसे को बेहद दुखद बताया:नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी इस पर दुख जताते हुए लिखा, 'उड़ीसा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार दुखद है. इस हृदयविदारक हादसे में कई लोगों की असमय मृत्यु एवं घायल होने की खबर है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'
बिहार बीजेपी ने आज के कार्यक्रम रद्द किया:उधर, मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने गहरा शोक जताते हुए अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'ओडिशा के भयावह रेल दुर्घटना को देखते हुए बिहार बीजेपी ने अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है. मैं ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें. ॐ शांति.'