बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MLC चुनाव: 'हम RJD का साथ चाहते थे.. लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने कहा तो सभी 24 सीटों पर अकेले लड़ेगी कांग्रेस' - etv india bihar live

कांग्रेस चाहती थी कि राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ें. कांग्रेस के प्रमुख नेता जो बिहार के हैं, वह दिल्ली आए और लालू से मिलना भी चाहते थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई और तेजस्वी ने ऐलान कर दिया कि राजद अपने दम पर विधान परिषद का चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस से गठबंधन नहीं होगा.

ajit- sharma
ajit- sharma

By

Published : Jan 30, 2022, 3:01 PM IST

नई दिल्ली/पटना: अब ये लगभग साफ हो गया है कि कांग्रेस और आरजेडी बिहार विधान परिषद का चुनाव (Bihar Legislative Council Election) अलग-अलग लड़ेगी. बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Congress MLA Ajit Sharma) ने कहा है कि हम लोग चाहते थे कि बिहार विधान परिषद का चुनाव राजद के साथ गठबंधन करके लड़ें. मैंने, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह को बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा था कि राजद सुप्रीमो लालू यादव से आप तीनों मुलाकात कर सीट बंटवारे पर बातचीत कीजिए.

ये भी पढ़ें: 'लालू ने कहा था मिलकर लड़ेंगे MLC का चुनाव.. तेजस्वी नहीं चाहते तो कांग्रेस भी दिखाएगी अपनी ताकत'


अजीत शर्मा ने कहा कि शनिवार सुबह में लालू यादव को अखिलेश सिंह ने फोन भी किया था कि हम लोग मिलना चाहते हैं, तो लालू जी ने कहा था कि शाम तक तेजस्वी आ जाएंगे, तब हम आप लोग को बुलाएंगे. लेकिन शाम में तेजस्वी का बयान आ गया कि राजद अकेले विधान विधान परिषद का चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी. तेजस्वी ने जो कहा है उसकी जानकारी हम लोगों ने कांग्रेस आलाकमान को दे दी है. कांग्रेस आलाकमान के निर्णय का हम इंतजार कर रहे हैं. अगर शीर्ष नेतृत्व ने कहा तो सभी 24 सीटों पर कांग्रेस अकेले विधान परिषद का चुनाव मजबूती से लड़ेगी. सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी चाहते थे कि कांग्रेस राजद के साथ मिलकर विधान परिषद का चुनाव लड़े.

ये भी पढ़ें: RJD के बयान पर कांग्रेस का पलटवार- 'नहीं मिली सम्मानजनक सीट तो अकेले लड़ेंगे विधान परिषद का चुनाव'

कांग्रेस विधायक ने कहा कि राजद, कांग्रेस और वाम दल मिलकर बिहार विधान परिषद का चुनाव लड़ती तो एनडीए की बुरी हार होती, लेकिन अब हम लोग अकेले-अकेले लड़ेंगे, जिसके चलते वोटों का बंटवारा होगा.


बता दें बिहार में 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव होना है. कांग्रेस चाहती थी कि राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ें. कांग्रेस के प्रमुख नेता जो बिहार के हैं, वह दिल्ली आए और लालू से मिलना भी चाहते थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई और तेजस्वी ने ऐलान कर दिया कि राजद अपने दम पर विधान परिषद का चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस से गठबंधन नहीं होगा. पिछले साल बिहार विधानसभा के उपचुनाव में ही राजद और कांग्रेस का सालों पुराना गठबंधन टूट गया था.

ये भी पढ़ें: MLC चुनाव में कांग्रेस के साथ नहीं होगा RJD का गठबंधन, तेजस्वी का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें: हो गई बगावत! VIP ने बिहार विधान परिषद की सभी 24 सीटों पर लड़ने का किया एलान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details