बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नागालैंड में फंसे बिहार के मजदूरों ने रविशंकर प्रसाद से मांगी मदद, प्रशासन ने पहुंचाई खाद्य सामग्री

लॉक डाउन के कारण नागालैंड में फंसे बिहार के मजदूरों ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मदद की गुहार लगाई. जैसे ही ये बात मंत्री तक पहुंची, उन्होंने फौरन स्थानीय प्रशासन से बात की. जिसके बाद इन मजदूरों तक खाद्य सामग्रियां पहुंचाई गई है.

PATNA
PATNA

By

Published : Apr 13, 2020, 1:56 PM IST

पटनाःपूरे देश में लॉकडाउन है और इस समय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना दिहाड़ी मजदूरों को करना पड़ रहा है. दिहाड़ी मजदूरों की रोजी-रोटी पूरी तरह से ठप हो गई है. ऐसे में इनकी मदद के लिए सरकार के साथ-साथ स्थानीय सामाजिक संगठन और स्थानीय लोग लगातार मदद कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद कुछ ऐसी जगहे हैं. जहां इन मजदूरों को अभी भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दिहाड़ी मजदूरों को हो रही परेशानी
ऐसा ही एक मामला नागालैंड के दीमापुर से सामने आया है. जहां बिहार के पूर्णिया और मधेपुरा जिले के मजदूर फंसे हुए हैं और अपनी मदद के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से एक वीडियो के जरिए गुहार लगाई है. जिसके कुछ ही घंटों बाद दीमापुर जिला प्रशासन ने बिहार के सभी मजदूरों को राशन पहुंचाकर उनकी मदद की.

देखें पूरी रिपोर्ट

प्रशासन की ओर से कराया गयाराशनउपलब्ध

लॉक डाउन के कारण नागालैंड में फंसे सैकड़ों रोजाना कामगारों के समक्ष खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई. उसके बाद वह रोते-बिलखते मीडिया के कैमरे में नजर आए. यह वीडियो जैसे ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के संज्ञान में आया. उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए नागालैंड प्रशासन से संपर्क साधा. जिसके बात वहां का प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में इन दिहाड़ी मजदूरों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details