बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के अगल-अलग शहरों में बनेगा खादी मॉल, भागलपुर समेत 20 शहरों में जमीन देने का निर्णय

बिहार (Bihar) के अगल-अलग शहरों में खादी मॉल बनाने की मांग को लेकर बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ ने उद्योग मंत्री से पटना के उद्योग भवन में मुलाकात की. जहां मॉल के लिए लीज पर जमीन उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा हुई. पढ़ें पूरी खबर.

उद्योग मंत्री
उद्योग मंत्री

By

Published : Aug 10, 2021, 7:35 AM IST

पटना/दरभंगा: बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ (Bihar Khadi Village Industries Association) के 10 सदस्यीय शिष्ट मंडल ने पटना (Patna) स्थित उद्योग भवन (Udyog Bhawan) में बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) से मुलाकात की. जहां उन्होंने मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) शहर में खादी ग्रामोद्योग संघ की जमीन पर बिहार खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ( Bihar Khadi Village Industries Board ) के तर्ज पर मॉडल सेंटर विकसित करने की मांग की.

ये भी पढ़ें:फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में दरभंगा बनेगा हब : शाहनवाज हुसौन

ताकि वहां खादी और ग्रामोद्योग से जुड़ी सभी वस्तुओं का उत्पादन किया जा सके. इसके साथ ही बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ ने भागलपुर के नया बाजार समेत बिहार के 20 शहरों में बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ की जमीन को खादी मॉल के निर्माण के लिए लीज पर उपलब्ध कराने का भी ऑफर दिया.

देखें वीडियो

बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष अभय कुमार चौधरी के नेतृत्व में शिष्ट मंडल से मिलकर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रसन्नता जाहिर की. उद्योग मंत्री ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए मुजफ्फरपुर में मॉडल सेंटर विकसित करने की बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ की मांग और खादी मॉल के लिए अपनी जमीन उपलब्ध कराने का ऑफर अत्यंत सराहनीय है.

उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड और बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ मिलकर एक आपसी रणनीति बनाएं जिस पर निर्णय लिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण के कारण गाइडलाईन में अनुमति मिलने के बाद राज्य के विभिन्न शहरों में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से मेला और प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाए.

मंत्री शैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्य के अन्य शहरों में यदि कोई मेला और प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है तो उसमें भी बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड और उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटना की ओर से अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाए. बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ के शिष्ट मंडल के मुलाकात के दौरान उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा और बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पटना के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा उपस्थित थे.

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सोमवार की शाम दरभंगा के एक निजी मखाना प्रसंस्करण उद्योग मखायो फूड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जातीय जनगणना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच सहमति की बात को सिरे से खारिज कर दिया.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जातीय जनगणना को लेकर चिट्ठी लिखी है. पीएम इस मुद्दे पर निर्णय लेंगे. किसी दूसरे व्यक्ति को इस मामले में बयानबाजी करने की जरूरत नहीं है. इस दौरान मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा. उन्होंने 15 अगस्त के मौके पर तेजस्वी यादव के बतौर मुख्यमंत्री झंडा फहराने की बात को लेकर कहा कि झंडा सबको फहराना चाहिए.

उद्योग मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव खादी मॉल से एक झंडा खरीदकर फहरा लें. मंत्री ने कहा कि सपना देखने में क्या हर्ज है. अगर वे संयुक्त राष्ट्र महासचिव के रूप में भी झंडा फहराने का सपना देख रहे हैं तो फहरा लें, उन्हें किसने रोका है.

ये भी पढ़ें:बोले शाहनवाज हुसैन- बिहार 5 साल चलेगी NDA सरकार, भ्रम में ना रहे RJD

ABOUT THE AUTHOR

...view details