पटना/दरभंगा: बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ (Bihar Khadi Village Industries Association) के 10 सदस्यीय शिष्ट मंडल ने पटना (Patna) स्थित उद्योग भवन (Udyog Bhawan) में बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) से मुलाकात की. जहां उन्होंने मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) शहर में खादी ग्रामोद्योग संघ की जमीन पर बिहार खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ( Bihar Khadi Village Industries Board ) के तर्ज पर मॉडल सेंटर विकसित करने की मांग की.
ये भी पढ़ें:फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में दरभंगा बनेगा हब : शाहनवाज हुसौन
ताकि वहां खादी और ग्रामोद्योग से जुड़ी सभी वस्तुओं का उत्पादन किया जा सके. इसके साथ ही बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ ने भागलपुर के नया बाजार समेत बिहार के 20 शहरों में बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ की जमीन को खादी मॉल के निर्माण के लिए लीज पर उपलब्ध कराने का भी ऑफर दिया.
बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष अभय कुमार चौधरी के नेतृत्व में शिष्ट मंडल से मिलकर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रसन्नता जाहिर की. उद्योग मंत्री ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए मुजफ्फरपुर में मॉडल सेंटर विकसित करने की बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ की मांग और खादी मॉल के लिए अपनी जमीन उपलब्ध कराने का ऑफर अत्यंत सराहनीय है.
उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड और बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ मिलकर एक आपसी रणनीति बनाएं जिस पर निर्णय लिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण के कारण गाइडलाईन में अनुमति मिलने के बाद राज्य के विभिन्न शहरों में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से मेला और प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाए.