पटना :कहते हैं महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं. महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं भी चलायी जा रही है. बिहार सरकार भी महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. 'आधी आबादी' को लेकर सरकार समर्पित दिखाई पड़ती है.
जीविका है क्या? :आप अक्सर ही 'जीविका दीदी' का नाम सुनते होंगे. पर आपको पता है कि आखिर जीविका है क्या? आज हम आपको बताएंगे कि जिस जीविका की चर्चा नीतीश कुमार से लेकर केन्द्र सरकार तक करती है, वह कैसे महिलाओं को सक्षम बना रही है? कैसे यह बिहार में रोजगार का जरिया बन गयी है?
लगातार जुड़ रहे लोग :दरअसल, 'जीविका' स्वयं सहायता समूहों का नेटवर्क है. यह बिहार सरकार के ग्रामीण आजीविका प्रोत्साहन सोसायटी (BRLF) की निबंधित संस्था है. बिहार के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को सशक्त सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए 'जीविका' काम करती है. इसमें लोग लगातार जुड़ रहे हैं.
डेढ़ करोड़ जीविका दीदियों को जोड़ने का लक्ष्य :सरकार किस तरह से इस 'जीविका' को आगे बढ़ाने में लगी है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नीतीश कुमार ने इसको लेकर बैठक की. जिसमें कहा गया कि अब तक 1 करोड़ 30 लाख जीविका दीदियां स्वयं सहायता समूह से जुड़ चुकी हैं, अब 1 करोड़ 50 लाख जीविका दीदियों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. यही नहीं शहरों में भी अब स्वयं सहायता समूह का गठन किया जाएगा.
कैसे काम करता है 'जीविका' समूह :साल 2006-07 में नीतीश सरकार ने इसकी शुरुआत की थी. वर्ल्ड बैंक से लोन लिया गया था. इसमें जीविका के माध्यम से 10 से 12 महिलाओं का सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर खाते खुलवाए जाते हैं. उस समूह की प्रत्येक महिला के द्वारा हर महीने एक तय रकम खाते में जमा करवाया जाता है, जो बहुत ही छोटा रकम है.
कितना मिलता है लोन :इस समूह से जुड़ी महिलाएं अगर लोन लेना चाहें तो 30 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक का लोन मिल सकता है. इसमें कम ब्याज भी चुकाना पड़ता है. जीविका दीदी अस्पताल और विद्यालय के लिए भोजन बनाने के साथ-साथ किसानों से फसल की खरीददारी से लेकर मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन और बकरी पालन को भी बढ़ावा देती है.
योजनाओं से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें:-
औद्योगिक उड़ान के लिए बिहार सरकार है तैयार, आप भी शुरू कीजिए अपना रोजगार
Bihar Govt Scheme : बस आप खेलो और बिहार का नाम रोशन करो, सरकार नौकरी देने के लिए तैयार बैठी है
Bihar Govt Scheme : बिहार सरकार किसानों के लिए चला रही है यह योजना, 80 प्रतिशत मिलता है अनुदान
Bihar Govt Scheme : महिलाओं को बिहार सरकार दे रही है 10 लाख, जानें कैसे करें अप्लाई