बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar politics: राधाचरण शाह के ठिकानों पर छापेमारी, बोले उमेश कुशवाहा- 'BJP का है यही एजेंडा' - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Bihar JDU President Umesh Kushwaha) ने जदयू एमएलसी राधाचरण शाह के ठिकानों पर हो रही छापेमारी को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर ये सारी कार्रावई हो रही है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार जेडीयू अध्यक्ष उमेश कुशाव
बिहार जेडीयू अध्यक्ष उमेश कुशाव

By

Published : Feb 7, 2023, 10:13 PM IST

बिहार जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

पटना:जदयू एमएलसी राधाचरण शाह (JDU MLC Radha Charan Shah) के ठिकानों पर आज यानी सात फरवरी की सुबह से इनकम टैक्स की छापेमारी हुई. जदयू एमएलसी राधाचरण शाह के चल-अचल संपत्ति की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम जांच-पड़ताल कर रही है. राधाचरण शाह बालू के कारोबारी भी हैं. जदयू के एमएलसी पर टैक्स चोरी को लेकर यह छापेमारी हो रही है. लेकिन जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि अभी मुझे जानकारी नहीं है. जानकारी प्राप्त हो जाएगी तभी टिप्पणी करेंगे.

ये भी पढे़ं-Vigilance Raid in Arrah: निगरानी विभाग ने ग्राम कचहरी सचिव को रिश्वत लेते पकड़ा, हो रही पूछताछ

'अभी हम इतना ही कह सकते हैं कि यह बीजेपी का एजेंडा है, उसका ये एक हिस्सा है, छापेमारी कराने का. लेकिन अभी उस पर कुछ बहुत बोलने की जरूरत नहीं है. सब कुछ सामने आ जाएगा. उसके बाद हम टिप्पणी करेंगे. हम फीडबैक भी ले रहे हैं.'- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष जदयू

उमेश कुशवाहा ने BJP पर साधा निशाना :मिली जानकारी के अनुसार पहले भी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नजदीकियों पर छापेमारी हो चुकी है. अब जदयू एमएलसी और बालू कारोबारी राधाचरण शाह और उनके पार्टनर के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. लेकिन फिलहाल जदयू के लोग इस पर खुलकर बोलने से बच रहे हैं. इनकम टैक्स की छापेमारी जहां-जहां हो रही है, वहां एसएसबी के जवानों को विशेष रूप से लगाया गया है.

जेडीयू एमएलसीराधा चरण साहके यहां छापेमारी :गौरतलब है किबिहार के आरा में इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. यहां जेडीयू एमएलसीराधा चरण साह उर्फ सेठ जी के आवास (IT Raid at JDU MLC Radha Charan Sah House) समेत कई जगहों पर इनकम टैक्स की टीम पहुंची हुई है, जो उनके कई ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है. पटना में उनके बिजनेस पार्टनर बॉर्डसन के मालिक जीवन गुप्ता के ठिकानों पर भी छापा पड़ा है. बताया जा रहा है कि बालू के कारोबार में गड़बड़ी कर करोड़ों की टैक्स चोरी का ये मामला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details