सुधाकर सिंह के बयान पर उमेश कुशवाहा ने किया पलटवार पटना:बिहार में महागठबंधन की सरकार बने 5 महीने ही हुए हैं लेकिन आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह (RJD MLA Sudhakar Singh) महागठबंधन के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जिस प्रकार से बयानबाजी कर रहे हैं, उसे लेकर 'जनता दल यूनाइटेड' असहज हो गई है. और महागठबंधन की एकता पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सुधाकर सिंह ने नीतीश को कहा 'शिखंडी' तो भड़के कुशवाहा, तेजस्वी को दे डाली नसीहत
जेडीयू की तरफ से पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जरूर मोर्चा खोला है. लेकिन पार्टी के दूसरे नेता खुलकर बोलने से बच रहे हैं. जब बिहार जेडीयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Bihar JDU President Umek Kushwaha) से पूछा गया कि आखिर पार्टी की इस मामले को लेकर क्या रणनीति है? तो इस पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि सुधाकर सिंह का दिमागी संतुलन गड़बड़ा गया है.
'मीडिया के साथी ही इस बयान को लेकर काफी सजग दिख रहे हैं. आप ही लोग इस बयान को फैला रहे हैं. उनके स्टेटमेंट को लेकर राजद ने कहा ही है कि कार्रावई होगी. हम लोग उनके बयान का नोटिस नहीं लेते हैं. और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सुधाकर सिंह को लेकर बयान दिया ही है, की कार्रवाई होगी. और कार्रवाई होगी भी. हम लोग इंतजार भी कर रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल का शीर्ष नेतृत्व पूरे मामले को देखेगा और कार्रवाई करेगा.'- उमेश कुशवाहा, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष
सुधाकर सिंह के बयान पर मचा है घमासान :तेजस्वी यादव के बयान के बाद भी सुधाकर सिंह का बयान रुका नहीं है. इस पर उमेश कुशवाहा का कहना है कि आरजेडी का शीर्ष नेतृत्व पूरे मामले को देखेगा और कार्रवाई करेगा. गौरतलब है कि सुधाकर सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिखंडी से लेकर नाइटवॉचमैन तक बोल रहे हैं. हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदने पर भी निशाना साध रहे हैं. मंडी कानून लागू नहीं करने का भी आरोप लगा रहे हैं. सुधाकर सिंह का यह भी कहना रहा है कि वह पार्टी के घोषणा पत्र के अनुसार ही बोल रहे हैं. और तेजस्वी यादव ने व्यापक रूप में बयान दिया है. सुधाकर सिंह पर कार्रवाई नहीं होने से जदयू खेमा पूरी तरह से असहज दिख रहा है. उपेंद्र कुशवाहा के अलावा पार्टी का कोई भी नेता खुलकर बोलने से भी बच रहा है. अभी तक जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का भी इस पर किसी तरह का बयान नहीं आया है.