बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar ITI Exam 2023: 28 अप्रैल को होगी बिहार ITI की परीक्षा, एडमिट कार्ड किया गया जारी - Admit Card Issued

28 अप्रैल को होने वाली बिहार ITI परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा को क्लियर करने वाले छात्र 12वीं के समकक्ष मान्यता प्राप्त करते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोग करें.

Bihar ITI Exam 2023
Bihar ITI Exam 2023

By

Published : Apr 8, 2023, 6:42 PM IST

पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी एवं अंग्रेजी) परीक्षा 2023 के आयोजन को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी गई है. परीक्षा समिति के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल को किया जाएगा.

पढ़ें- Begusarai News: डाक विभाग की बड़ी लापरवाही, परीक्षा खत्म होने के बाद आया एडमिट कार्ड, अभ्यर्थी ने पकड़ लिया माथा

28 अप्रैल को होगी बिहार ITI परीक्षा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आगामी 28 अप्रैल को दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पहली पाली में हिंदी तथा दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. दोनों ही भाषाओं के लिए परीक्षा देने के लिए 3 घंटा 15 मिनट का वक्त रहेगा. हिंदी के लिए कोड 105 है, जबकि अंग्रेजी के लिए कोड 106 का इस्तेमाल किया जाएगा.

दो पालियों में परीक्षा: प्रथम पाली की परीक्षा का आयोजन सुबह 9:30 बजे से लेकर दिन में 12:45 तक होगा, जबकि दूसरी पाली का आयोजन दिन में दो बजे से लेकर शाम में 5:15 बजे तक किया जाएगा. पहली पाली में परीक्षार्थियों के लिए कॉल ऑफ टाइम 9:30 बजे से लेकर 9:45 बजे तक होगा. वहीं दूसरी पाली में परीक्षार्थियों के लिए कॉल ऑफ टाइम 2:00 बजे से लेकर 2:15 बजे तक होगा.

यहां से अपलोड करें एडमिट कार्ड: विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड को समिति की वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड कर दिए गए हैं. विभाग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि एडमिट कार्ड के लिए संबंधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान अपने यूज़र आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से समिति की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. ज्ञात हो कि इस परीक्षा को क्लियर करने वाले छात्र 12वीं के समकक्ष मान्यता प्राप्त करते हैं. परीक्षा के लिए फॉर्म 26 जनवरी से लेकर दो फरवरी तक भरे गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details