पटना:नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में अब तक 39 मरीज भर्ती हुए हैं, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं कुछ लोगों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. लेकिन कोरोना को लेकर बिहार सरकार अलर्ट मोड में है. सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जा सकती है. नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी कोरोना मरीज को भर्ती करने के लिए व्यवस्था की जा रही है.
मुख्यमंत्री ने बुलाई आपातकालीन बैठक
कोरोना वायरस मरीज की पुष्टि होते ही पटना में हड़कंप मच गया है. आर.एम.आर.आई.एम.एस.टीम की ओर से जांच के दौरान दो मरीज कोरोना पोजेटिव पाए गए है. जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. जिसमें पुरुष की मौत ईलाज के दौरान हो गई. वहीं दूसरी महिला इलाजरत है. पटना में कोरोना के मरीज के मिलते ही मुख्यमंत्री से लेकर सभी अधिकारी चिंतित है और उसके रोकथाम करने के लिए आपातकालीन बैठक बुलाई है.