पटना:स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया है कि बिहार में कोरोना वायरस की रिकवरी दर सबसे अधिक है. सबसे कम मामलों में से एक घातक दर है. कोविड-19 रोगियों की औसत आयु 27 वर्ष है.
आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़-50.0 की दर से रिकवरी कर रहा है. तो वहीं, केरल- 34.1 की दर से रिकवरी कर रहा है. बिहार में यह दर 30.0 है. वहीं फैटिलिटी रेट-1.7 है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग का जारी आंकड़ा 26 जिले कोरोना फ्री
बिहार के 38 जिलों में से कुल 12 जिलों से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से सबसे ज्यादा मरीज सिवान से मिले हैं. वहीं, बिहार में कुल 72 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से एक की मौत हुई है, जबकि 36 मरीजों स्वस्थ हो गये हैं. 35 मरीज इलाजरत है.
जांच रिपोर्ट ( बिहार स्वास्थ्य विभाग) पढ़ें ये पूरी रिपोर्ट-बिहार के 12 जिले कोरोना से कर रहे Fight, ये Special-26 पूरी तरह Free