पटना:बिहार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जाना है. 13 देशों के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्योगपतियों से एक एक करके बात करेंगे और उनकी समस्याओं का निदान करेंगे. लेकिन उद्योगपतियों को बिहार में उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करना उतना आसान नहीं होगा. क्योंकि कानून व्यवस्था के नाम पर उद्योगपतियों के मन में कहीं ना कहीं एक डर की भावना दिखती है.
'सरकार ने उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काम किया है': मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि बिहार में कई स्थानीय इन्वेस्टर्स मीट किए गए हैं. यह ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट है. बिहार सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बहुत कुछ किया है. सरकार ने कई नीति लागू किए हैं.
"बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016, बिहार स्टार्टअप नीति 2022, बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन, टेक्सटाइल नीति 2022, बिहार बायोफ्यूल उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2023 और बिहार लॉजिस्टिक नीति 2023 लागू किए गए हैं."- आमिर सुबहानी, मुख्य सचिव
संदीप पौंड्रिक का बयान:उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने कहा है कि पिछले 6 महीने में हमने देश के कई शहरों में इन्वेस्टर्स मीट किए हैं. दिल्ली, बेंगलुरु, त्रिपुरा, चंडीगढ़, कोलकाता में इन्वेस्टर मीट किए गए हैं. यूनाइटेड अरब एमिरेट्स जापान ताइवान और बांग्लादेश में भी इन्वेस्टर्स मीट किया गया है. निवेशकों को हम पटना के आसपास के औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण कराएंगे.
"बिहार में उद्योगों के लिए बेहतर माहौल हुआ है. कई उद्योगपतियों से हमारी बातचीत हुई है और वह बिहार में विधि व्यवस्था की स्थिति को कई राज्यों से बेहतर मान रहे हैं और उनकी दिलचस्पी भी बिहार में उद्योग लगाने की है."- संदीप पौंड्रिक, अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग
हो सकता है 29000 करोड़ का एमओयू साइन:500 करोड़ से अधिक के एमओयू मुख्यमंत्री के समक्ष होंगे. इनकी संख्या 11 है. 100 से 500 करोड़ के बीच 20 एम ओयू होंगे 100 करोड़ तक के 15 एमओयू होंगे. 29000 करोड़ का एमओयू साइन किया जा सकता है.
विधि व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर चुनौती:बिहार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए बिहार सरकार की ओर से पूरे तामझाम के साथ तैयारी की गई है. कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है. सरकार के समक्ष विधि व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी कई चुनौतियां हैं. बिहार में औद्योगीकरण को गति देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध दिख रही है. युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले इसके लिए भी सरकार प्रयासरत है.
13 देशों के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत: 13 और 14 दिसंबर को राजधानी पटना में उद्योगपतियों का जमावड़ा लगने वाला है. सरकार ने आधे दर्जन से ज्यादा उद्योगों के लिए नीति लागू की है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में 13 देशों के प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है. 6 देश के प्रतिनिधियों ने बाकायदा सहमति दे दी है. हाल के कुछ वर्षों में बिहार सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में कार्य किए हैं.