पटना/नई दिल्ली: बिहार में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए दिल्ली में आज से बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022 (Bihar Investors Meet 2022) का आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली के होटल ताज मान सिंह में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने किया. बिहार इन्वेस्टर्स मीट में देश के कई बड़े निवेशक शामिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:फिल्में हिट कराने के लिए बिहार को किया जा रहा बदनाम, ना बिगाड़े सूबे की छवि : शाहनवाज
इस दौरान बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पिछले ही महीने बिहार में दो बड़ी औद्योगिक ईकाईयों का शुभारंभ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) के हाथों हुआ. पिछले एक साल में बिहार में छोटी, बड़ी 87 औद्योगिक ईकाइयां स्थापित हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार उद्योग क्षेत्र में पहचान बना रहा है और राज्यवासियों की उम्मीदें पूरी कर रहा है.
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पिछले एक साल में बिहार ने उद्योग क्षेत्र में काफी तरक्की की है और बिहार के औद्योगिकीकरण की रफ्तार आने वाले दिनों में और तेज हो, इसके लिए हम देश के बड़े निवेशकों को बिहार आमंत्रित कर रहे हैं. काफी लंबे अंतराल के बाद बिहार इंवेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया है.