बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन प्रतिनिधि मंडल ने नए उद्योग मंत्री से की मुलाकात - महेश्वर हजारी से मिले बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन

पटना में बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन प्रतिनिधि मंडल ने उद्योग मंत्री मुलाकात की. इस दौरान उद्योग के वर्तमान हालत को लेकर चर्चा की गई.

patna
बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन

By

Published : Aug 25, 2020, 10:06 PM IST

पटना: बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने बिहार के नए उद्योग मंत्री महेश्वर हजारी से मुलाकात की. एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने महेश्वर हजारी के समक्ष उद्योगों के वर्तमान हालत के बारे में बताया और इस पर चर्चा की.

उद्योग नीति में संशोधन
कोरोना काल में उद्योग जगत को काफी नुकसान हुआ है. जिसकी भरपाई जल्द नहीं हो सकती. उद्योग नीति में भी कई संशोधन हुए हैं. लेकिन उससे भी उद्योग फिलहाल पटरी पर नहीं आ पाया. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि उद्योग विभाग के प्रभारी मंत्री से मुलाकात कर उन्हें वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराया गया है.


क्या कहते हैं अध्यक्ष
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि उद्योग मंत्री महेश्वर हजारी ने हमारी सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुना है. साथ ही आश्वासन भी दिया है कि जल्द ही एसोसिएशन की बातों पर विचार करेंगे और उद्योग जगत को गति देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details