बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की टीम ने उप मुख्यमंत्री से की मुलाकात, उद्योग पॉलिसी को सही ढंग से लागू करने की मांग - बीआईए की टीम ने की उद्योग की बातचीत

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की एक टीम ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात की. बिहार में उद्योग को लेकर माहौल बने इसके लिए बातचीत की. उप मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. साथ ही औद्योगिक पॉलिसी को सही ढंग से लागू करने की मांग की है.

बीआईए की टीम
बीआईए की टीम

By

Published : Jan 9, 2021, 1:46 AM IST

पटनाः नए साल के आगाज के साथ ही बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के लोग बिहार में उद्योग को लेकर माहौल बने इसके लिए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात की. बीआईए की टीम ने कहा, उपमुख्यमंत्री से औद्योगिक पॉलिसी को सही ढंग से लागू करने की मांग की है. उप मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया है.

सही ढंग से इंप्लीमेंट नहीं हो रही है पॉलिसी

लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए उद्योग विभाग की ओर से कई तरह के कार्यक्रम शुरू करने की बात कही गई थी. ऐसे उद्योग को शुरू करने का मुख्यमंत्री के स्तर से आदेश दिया गया था. जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के लोग भी लगातार सरकार से बात करते रहे. अब नई सरकार बनने के बाद एक बार फिर से बीआईए की टीम ने पहल शुरू की है. उप मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. साथ ही औद्योगिक पॉलिसी को सही ढंग से लागू करने की मांग की है.

देखें रिपोर्ट

उद्योग को लेकर की बातचीत

बीआईए के अध्यक्ष रामलाल खेतान के नेतृत्व में टीम ने उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को नए साल की बधाई भी दी. उनसे उद्योग को लेकर बातचीत भी की है. बीआईए के पूर्व अध्यक्ष केपी एस केसरी के अनुसार हम लोग जिस प्रकार की औद्योगिक पॉलिसी चाहते थे, वह तो नहीं आया लेकिन जो औद्योगिक पॉलिसी है वह भी सही ढंग से लागू नहीं किया जा रहा है. सरकार की तरफ से हर प्रकार की मदद देने के लिए उप मुख्यमंत्री ने आश्वासन जरूर दिया है.

औद्योगिक पॉलिसी से बीआईए संतुष्ट नहीं

मुख्यमंत्री के स्तर पर भी नए औद्योगिक पॉलिसी को लेकर लगातार बैठक होती रही है. पिछले डेढ़ दशक में बिहार सरकार की ओर से तीन पॉलिसी लाई गई है. उसके बावजूद उद्योग जगत के लोग पॉलिसी से अब तक संतुष्ट नहीं हैं. सबसे बड़ी बात कि जो पॉलिसी सरकार लाती है, उसका भी इंप्लीमेंट सही ढंग से नहीं हो पाता है. उद्योग जगत के लोगों की परेशानियां अभी भी कम नहीं हुई हैं. नए साल में ऐसे उन्हें उम्मीद है कि सरकार की तरफ से मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details