बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने 'इंटरनेट ऑफ थिंग्स' विषय पर कार्यशाला का किया आयोजन - seminar

पटना में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा इंटरनेट ऑफ थिंग्स विषय पर सेमिनार का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (धनबाद) के आईटी विभाग के प्रमुख डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ऑनलाइन प्लेटफार्म से जुड़े.

Patna
सेमिनार

By

Published : Dec 26, 2020, 3:20 AM IST

Updated : Dec 26, 2020, 5:52 AM IST

पटना:बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा इंटरनेट ऑफ थिंग्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता इंडियन स्कूल ऑफ माइंस धनबाद के आईटी विभाग के प्रमुख डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ऑनलाइन शामिल हुए.

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लाल खेतान ने कहा कि हमारे मुख्य वक्ता डॉ. सतीश कुमार अटल बिहारी वाजपेई के समय में उनके साथ कार्य कर चुके हैं. सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नई क्रांति और विकास ने हम सब के जीवन को प्रभावित किया है. मोबाइल, इंटरनेट, ईमेल आज हमारे जीवन के अभिन्न अंग बन गए हैं. हमारी निर्भरता अब इन पर हो गई है और आने वाले समय में और अधिक बढ़ेगी. इसलिए हम सभी को अपने आप को शिक्षित-प्रशिक्षित करना होगा ताकि हम उसका लाभ उठा सकें.
देखें रिपोर्ट
कोरोना काल में ज्यादातर कामकाज लोग अपने घर से ही कर रहे थे. काफी लोगों को परेशानियां भी हो रही थी, लेकिन धीरे-धीरे लोग इस चीज को सीख रहे हैं. इससे ना सिर्फ उद्योग जगत के लोगों को बल्कि हर लोगों को काफी लाभ मिलेगा क्योंकि सभी जानकारी हमारे हाथों में होगी और सारा डाटा भी हमारे पास जब हम चाहे तब उपलब्ध हो पाएगा. लोगों को इसकी पूरी जानकारी मिल सके, इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कम लोगों को बुलाया गया, ज्यादा लोग कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से जुड़े हैं.
Last Updated : Dec 26, 2020, 5:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details