बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने दो दिवसीय प्रैनिक हीलिंग कैम्प का किया आयोजन

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में यंग बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय प्रैनिक हीलिंग कैंप का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से बिना किसी प्रकार के औषधि के दर्द, तनाव, चिंता का से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया गया.

By

Published : Feb 7, 2021, 3:39 AM IST

पटना
पटना

पटना: बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में यंग बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय प्रैनिक हीलिंग कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के उद्योग विभाग के सचिव नर्मदेश्वर लाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

यह भी पढ़ें: पटना में थम नहीं रहा छिनतई का मामला, व्यवसायी से 8 लाख की चेन की छिनतई

वहीं, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति की वजह से कई लोग मानसिक तनाव और अन्य बीमारियों से ग्रसित हुए हैं. ऐसी परिस्थिति में एसोसिएशन की ओर से उनके लिए मानसिक तनाव और चिंता से मुक्ति दिलाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें:शताब्दी समारोह: बिहार विधानसभा दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार

बता दें कि 2 दिनों तक चलने वाले इस कैंप में लोगों को मानसिक तनाव और चिंता से मुक्ति दिलाई जाएगी. यंग बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन सेल की चेयर पर्सन रोशनी ने बताया कि वायुमंडल में हम सबों के आसपास रहने वाली ऊर्जा के माध्यम से हीलिंग का यह तरीका तेजी से फैल रहा है जो लगभग 120 देशों में अपनाया जा चुका है. इसी कड़ी में पटना में भेज दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है. ताकि बिना किसी प्रकार की औषधि के दर्द, तनाव, चिंता आदि का इलाज किया जाए और इसके बारे में लोगों को जागरूक भी किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details