पटना:भारत रत्न और देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से पूरे देश में गम का माहौल है. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरी संवेदना और दुख व्यक्त की है.
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर जताया शोक - पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्र को एक अपूरणीय क्षति हुई है.
राष्ट्र को अपूरणीय क्षति
एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कहा कि प्रणब मुखर्जी के चले जाने से राष्ट्र को एक अपूरणीय क्षति हुई है. प्रणब मुखर्जी के साथ बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की कई यादें जुड़ी हुई है. वर्ष 1991 में प्रणब मुखर्जी योजना आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रांगण में देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद स्मृति व्याख्यान माला देने के लिए पधारे थे.
आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना
रामलाल खेतान ने कहा कि बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्लेटिनम जुबली समारोह के समापन कार्यक्रम में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आए थे. हम सभी को उन्हें सुनने का अवसर प्राप्त हुआ था. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सभी सदस्य गण उनके प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं.