पटना: कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न विषम परिस्थिति और चुनौतियों का सामना करने वाले कोरोना योद्धाओं को बुधवार को सम्मानित किया गया. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने कोरोना काल में प्रशंसनीय कार्य और उत्कृष्ट सेवा देने वाले लोगों को सम्मानित किया है.
पटना: BIA ने कोरोना महामारी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने कोरोना काल में प्रशंसनीय कार्य और उत्कृष्ट सेवा देने वाले लोगों को सम्मानित किया है.
बता दें कि बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा 10 सितंबर को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. लेकिन कई अधिकारी अपने काम में व्यस्तता के कारण इसमें भाग नहीं ले सके. उन लोगों को बुधवार को एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और पटना प्रमंडल आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल को सम्मान पत्र, पौधा और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया.
कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए किया गया सम्मानित
वहीं अध्यक्ष के एसोसिएशन रामलाल खेतान ने कहा की कोरोना महामारी की विकट परिस्थिति में भी इन योद्धाओं ने निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा बिहार की जनता को प्रदान किया है. इसलिए इनका मनोबल बढ़ाने के लिए हमने उन्हें सम्मानित किया है. उन्होंने कहा कि यह एक छोटी सी शुरुआत है. अब यह कारवां यूं ही जारी रहेगा.